scorecardresearch
 

चाकू की नोंक पर बेटी को रखा, फिर महिला से दो लोगों ने किया गैंगरेप

थाना प्रभारी भगवान लाल मेघवाल ने बताया कि महिला पिछले छह साल से अपने पति और बेटी के साथ एक अपार्टमेंट के गार्ड रूम में रह रही थी. बाइक सवार दो लोग जबरदस्ती उसके कमरे में घुस आए और चाकू की नोंक पर महिला की बेटी को रख दिया. इसके बाद बारी-बारी से दोनों ने महिला के साथ रेप किया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

राजस्थान के डूंगरपुर में एक महिला के साथ दो लोगों ने कथिततौर पर गैंगरेप किया. बदमाशों ने चाकू की नोंक पर उसकी डेढ़ साल की बेटी को रखकर धमकी दी कि यदि महिला ने चिल्लाने की कोशिश की, तो उसकी बेटी की हत्या कर दी जाएगी. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि वारदात को बुधवार की रात में अंजाम दिया गया था. 

थाना प्रभारी भगवान लाल मेघवाल ने बताया कि महिला पिछले छह साल से अपने पति और बेटी के साथ एक अपार्टमेंट के गार्ड रूम में रह रही थी. बाइक सवार दो लोग जबरदस्ती उसके कमरे में घुस आए और चाकू की नोंक पर महिला की बेटी को रख दिया. 

यह भी पढ़ें- Delhi: ट्यूशन पढ़ने गई थी 6 साल की बच्ची, शिक्षक के 32 साल के बेटे ने किया यौन उत्पीड़न

Advertisement

इसके बाद बदमाशों ने धमकी दी कि यदि चिल्लाने की कोशिश की, तो बच्ची को जान से मार दिया जाएगा. बेटी की जान बचाने के लिए बेबस मां इसके बाद अपराधियों से रहम की भीख मांगती रही. मगर, बदमाशों का दिल नहीं पसीजा. दोनों बदमाशों ने बारी-बारी से बेटी के सामने रेप किया. 

पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त महिला का पति घर पर नहीं था. पीड़िता की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. बदमाशों की शिनाख्त करने के लिए पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में जुटी हुई है. 

इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर मुखबिरों से भी पुलिस सुराग तलाशने में लगी हुई है. थाना प्रभारी भगवान लाल मेघवाल ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement