राजस्थान के सबसे बड़े जिला अस्पतालों में शामिल अलवर स्थित राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में शनिवार को गंभीर घटना सामने आई. अस्पताल के एक्स-रे डिपार्टमेंट में कार्यरत ऑपरेटर यक्ष शर्मा के साथ पांच से छह युवकों ने बेरहमी से मारपीट की. यह पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, घटना की शुरुआत अस्पताल के ओपीडी समय के दौरान हुई, जब एक युवक अपने साथियों के साथ एक्स-रे करवाने पहुंचा. युवकों ने ऑपरेटर से एक्स-रे रिपोर्ट जल्द देने की मांग की. जब यक्ष शर्मा ने रिपोर्ट देने में समय लगने की बात कही, तो कहासुनी शुरू हो गई. विवाद बढ़ता देख युवक अस्पताल से चले गए लेकिन उन्होंने बाहर हमले की साजिश रच डाली.
यह भी पढ़ें: अलवर में ICU में महिला से रेप के आरोपी नर्सिंग अफसर को कॉलेज प्रशासन ने किया सस्पेंड, अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी
जैसे ही ओपीडी का समय समाप्त हुआ और यक्ष शर्मा अस्पताल से बाहर निकले, पहले से घात लगाए बैठे युवकों ने उन पर हमला कर दिया. अचानक हुई इस वारदात से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. हमलावरों ने लात-घूंसों से पिटाई की और फिर मौके से फरार हो गए.
देखें वीडियो...
वहीं, यक्ष शर्मा ने इस घटना की लिखित शिकायत कोतवाली थाना पुलिस को दी है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.
लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
अस्पताल प्रशासन और मेडिकल स्टाफ ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. यह घटना स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा पर गंभीर चिंता पैदा करती है और लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.