scorecardresearch
 

उदयपुर में फ्रांसिसी टूरिस्ट के साथ रेप का आरोपी गिरफ्तार, पार्टी से बहलाकर ले गया था घर

उदयपुर में एक दिन पहले विदेशी पर्यटक के साथ रेप का बड़ा मामला सामने आया था.  मामले में बुधवार को पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में भी ले लिया है. आरोपी टूरिस्ट को बहला-फुसलाकर अपने मकान पर ले गया था और उसके साथ घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. 

Advertisement
X
उदयपुर में फ्रांसिसी टूरिस्ट के साथ रेप का आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर में फ्रांसिसी टूरिस्ट के साथ रेप का आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के उदयपुर में एक दिन पहले विदेशी पर्यटक के साथ रेप का बड़ा मामला सामने आया था.  वारदात से पहले फ्रांस की टूरिस्ट के साथ आरोपी ने एक कैफे में पार्टी भी की थी. इसके बाद आरोपी टूरिस्ट को बहला-फुसलाकर अपने मकान पर ले गया और उसके साथ घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. 

मामले में बुधवार को पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने आरोपी पुष्पराज उर्फ सिद्धार्थ को चितौड़गढ़ से पकड़ा गया है और उससे पूछताछ चल रही है. आज दोपहर बाद पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है.

घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है. मामला दर्ज होने के बाद ही आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी गई थी. पीड़िता का निजी अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत खतरे से बाहर है. पीड़िता ने  अस्पताल से खुद एफआईआर दर्ज करवाई है.

बडगांव थानाधिकारी पुरण सिंह राजपुरोहित ने बताया टाइगर हिल स्थित द ग्रीक फॉर्म कैफे एंड रेस्ट्रो कैफे में पार्टी हुई. यहीं पर कल युवक और युवती मिले थे. पार्टी से आरोपी युवक विदेशी युवती को घूमने के बहाने सुखेर स्थित अपने किराए के मकान में लेकर गया था. यहां उसने युवती को हवस का शिकार बनाया.

Advertisement

एफआईआर के अनुसार युवती 22 जून 2025 को दिल्ली से उदयपुर घूमने के लिए आई थी. यहां अंबामाता थाना क्षेत्र में वह एक होटल में रुकी थी. इसके बाद सोमवार शाम को वह एक पार्टी के लिए गई. पीड़िता ने बताया कि पार्टी के दौरान मेरे टेबल पर अचानक एक युवक आया. उसने बोला-चलो बाहर स्मोक करते हैं और आपको आसपास के सुंदर नजारे दिखाता हूं. इस बहाने वह मुझे वहां से लेकर गया. मैंने कई बार अपने होटल जाने के लिए कहा, लेकिन युवक नहीं माना. 

युवती ने बताया कि उसका मोबाइल डिस्चार्ज था. युवक उसे एक अपार्टमेंट में लेकर गया. फिर यहां उसने मुझसे गले लगने के लिए बोला. मैंने इंकार किया तो उसने मेरा रेप किया. इसके बाद युवती की हालत बिगड़ गई. वह खुद जाकर एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती हुई. हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने बडगांव पुलिस को युवती के बारे में जानकारी दी थी जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर उसका बयान लिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement