अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व का युवा बाघ ST-2303 जंगल से निकलकर मुंडावर उपखंड के समीपवर्ती गांवों में पहुंच गया. वहां बाघ ने 4 युवकों पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एक युवक पर हमले के दौरान बाइक की लाइट टाइगर पर पड़ी और वो भाग निकला. तभी युवक की जान बच पाई. इसके बाद अन्य जगहों पर तीन युवकों पर बाघ ने हमला किया. इस घटना के दरबारपुर, अहीर, भघोला और बासनी समेत आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई. दरबारपुर के सरकारी स्कूलों में भी छुट्टी की घोषणा कर दी गई.
बताया जा रहा है कि इसी टाइगर ने 7 महीने पहले कोटकासिम क्षेत्र में एक किसान पर हमला किया था. साथ ही दो वनकर्मी घायल हुए थे. मामले की जानकारी मिलते ही सरिस्का की टीम मुंडावर के लिए रवाना हुई. बाघ की मॉनीटरिंग की जा रही है, खेतों में पानी भरा होने के कारण बाघ को ट्रेंकुलाइज करने में परेशानी हो रही है. बासनी गांव के रहने वाले विकास कुमार सुबह करीब 5 बजे ट्रेन से अलवर पहुंचे. उन्होंने अपने भाई को बाइक से लेने के लिए रेलवे स्टेशन लेने बुलाया. वो भाई का इंतजार करते हुए वो रोड की तरफ पैदल चलने लगे. इस दौरान अहीरभगोला गांव के रोड पर अचानक टाइगर ने उस पर हमला कर दिया.
सरिस्का टाइगर रिजर्व से भागा ST-2303 टाइगर
दरबारपुर सरपंच वीर सिंह का कहना है कि टाइगर के कारण गांव के लोग डरे हुए हैं. सरकारी स्कूल की छुट्टी कर दी गई है और बच्चों को गाड़ी में घर भेजा गया है. कपास के खेतों में टाइगर दिखा है, ग्रामीणों को खेतों से दूर रहने की सलाह दी गई है.
वहीं डीएफओ राजेंद्र गुड्डा ने बताया कि सरिस्का की टीम बाघ की मॉनीटरिंग कर रही है. सुबह के समय बाघ के मुंडावर पहुंचने की सूचना मिली थी. बाघ को ट्रेंकुलाइज करने का प्रयास किया जाएगा. खेतों में पानी भरा होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है, पुलिस की भी मदद ली जा रही है.
टाइगर ने चार लोगों पर हमला कर किया घायल
ग्रामीण बाघ को देखने के लिए खेतों की तरफ भाग रहे है, जिसके चलते उन पर हमला हो रहा है. कुछ समय पहले यह बाघ रेवाड़ी पहुंच गया था. सरिस्का में बाघ की टेरिटरी नहीं बन पा रही है. इसलिए वो जंगल से बाहर निकल रहा है. बाघ को ट्रेंकुलाइज करके वापस से सरिस्का के जंगल में छोड़ा जाएगा. वन मंत्री संजय शर्मा ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में पहुंचकर घायलों से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जयपुर और अलवर की टीम बाघ को ट्रेंकुलाइज करने में जुटी है.