scorecardresearch
 

2 हजार बीघे में टेंट, 5 लाख लोगों को कराया भोज, 2222 जोड़ों की ऐसे हुई भव्य शादी

बारां में शुक्रवार को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. इसमें 2,222 जोड़ों का निशुल्क विवाह कराया गया. कार्यक्रम में 2,111 हिंदू और 111 मुस्लिम जोड़े शादी के बंधन में बंधे. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया. खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया की अगुवाई में यह समारोह किया गया था.

Advertisement
X
सामूहिक विवाह में हिंदू-मुस्लिम जोड़े ने की शादी
सामूहिक विवाह में हिंदू-मुस्लिम जोड़े ने की शादी

राजस्थान के बारां में शुक्रवार को 2,222 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया. इनमें 2,111 हिंदू और 111 मुस्लिम जोड़े शादी के बंधन में बंधे. खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया की अगुवाई में सामूहिक विवाह में हजारों लोग गवाह बने. इस समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए. उन्होंने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया. 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पूर्व में भी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने 2002 में भी सर्व-धर्म समाज विवाह सम्मेलन का आयोजन किया था.

उस समय वसुंधरा राजे ने कीचड़ उछाला था और मामला हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था. भाजपा झूठ की राजनीति करती है. भाजपा लोगों को गुमराह कर रही है और खुद को हिंदू धर्म का ठेकेदार बताती है.

राजस्थान कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता थे मौजूद

सीएम ने कहा कि कांग्रेस हिंदू धर्म के साथ-साथ सभी धर्मों का सम्मान करती है. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई राहत शिविर का भी जायजा लिया. इस दौरान राजस्थान कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद थे.

इनमें राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, अशोक चांदना, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी शामिल थे. सभी लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया.

Advertisement
सामूहिक विवाह में हजारों लोग बने गवाह
सामूहिक विवाह में के गवाह बने लाखों लोग.

दो हजार बीघा में सामूहिक विवाह के लिए बनाया टेंट 

दरअसल, बारां नेशनल हाईवे के पास दो हजार बीघा जमीन पर सामूहिक विवाह के लिए विशाल टेंट तैयार किया गया था. वहां 70 विशाल डोम, 4,500 टेंट के कॉटेज, 2 हजार से ज्यादा बाथरूम और 700 से ज्यादा शौचालय बनाए गए थे. सात ही बरसात की आशंका को देखते हुए वाटरप्रूफ डोम बनवाए गए थे.

2,222 जोड़ों का निशुल्क विवाह कराया गया.
इस कार्यक्रम में हिंदू और मुस्लिम, दोनों धर्मों के युवक-युवतियों की शादी हुई.

5 लाख लोगों के खाने की थी तैयारियां

साथ ही डोम तक पहुंचने के लिए यहां कई तरफ से सड़कें बनाई गई थीं. सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले 5 लाख लोगों के खाने की तैयारी की गई थी. इस दौरान करीब 17 हजार कार्यकर्ता खाना परोसने और अन्य व्यवस्थाओं को संभालने का काम देख रहे थे. 

Advertisement
Advertisement