राजस्थान के टोंक से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि गांव में मौजूद सरकारी स्कूल के टीचर ने छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाकर उनके साथ छेड़छाड़ की. घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी टीचर लईक अहमद कुरैशी निवाई शहर की शिवाजी कॉलोनी का रहने वाला है और साल 2008 से स्कूल में तैनात है.
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि पढ़ाने के बहाने आरोपी टीचर क्लास में छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाकर उनके साथ छेड़छाड़ की कोशिश करता था. 17 सितंबर को छात्राओं के माता-पिता ने स्कूल के प्रिंसिपल से शिकायत भी की थी. जिसके बाद चार सदस्यी जांच कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी ने छात्राओं के अलावा कई और लोगों के बयान दर्ज किए और आरोपों की पुष्टी हुई. जिसके बाद स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.
अश्लील वीडियो दिखाकर छात्राओं से छेड़छाड़
बताया जा रहा है कि 27 सितंबर को आरोपी टीचर ने अपनी स्कूल की छात्राओं को मोबाइल से अश्लील वीडियो दिखाया. इस घटना के बाद से माता-पिता में गुस्से का माहौल है. आरोपी टीचर को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
थानाधिकारी हरीराम वर्मा ने बताया कि शिक्षक लईक अहमद कुरैशी की शर्मनाक करतूत को लेकर दो छात्राओं के अभिभावकों ने थाने में मामला दर्ज कराया था. परिजनों की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी जब्त कर लिया है और मामले की गहराई से जांच में जुटी है.