scorecardresearch
 

बीच चौराहे पर कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला, बचाने के बदले लोग बनाते रहे वीडियो

जयपुर में एक आवारा कुत्ते की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवकों ने कुत्ते के सिर पर तब तक ताबड़तोड़ डंडे बरसाए जब तक की उसकी मौत ना हो गई. इस दौरान एक युवती ने कुत्ते को बचाने की कोशिश की लेकिन उसके साथ भी बदसलूकी की गई.

Advertisement
X
कुत्ते की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या
कुत्ते की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या

राजस्थान के जयपुर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जहां एक कुत्ते की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. युवकों ने कुत्ते के सिर पर तब तक ताबड़तोड़ डंडे बरसाए जब तक की उसकी मौत ना हो गई. इस दौरान एक युवती ने कुत्ते को बचाने की कोशिश की लेकिन उसके साथ भी बदसलूकी की गई. युवती ने इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई.  

यह घटना सुशीलपुरा इलाके में 14 फरवरी को हुई. जहां कुछ युवक बीच चौराहे पर आवारा कुत्ते को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा. इस दौरान स्थानीय निवासी 22 वर्षीय फिजियोथैरेपिस्ट विनीता सोनी अपनी घर की बालकनी में खड़ी थी और वहीं से आवाज देकर युवकों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने. कुत्ते को पागल बताकर उसे पीटते रहे. विनीता ने कुत्ते को बचाने की कोशिश भी की लेकिन युवकों ने उसके साथ बदसलूकी की. 

कुछ देर बाद डॉग की तड़प-तड़पकर मौत हो गई. युवती ने डॉग को मारने की करतूत को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और पुलिस को सूचना दी. घटना के बाद युवती डॉग के शव को वेटनरी हॉस्पिटल लेकर गई जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया.

युवती ने आरोपियों के खिलाफ स्ट्रीट डॉग की हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस वीडियो के आधार पर युवकों की तलाश कर रही है.पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा भी कर रही है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement