scorecardresearch
 

राजस्थान कांग्रेस में फिर रार, मंत्री ने कहा- पायलट सीएम नहीं बने तो फॉर्च्यूनर में बैठने लायक विधायक ही जीतेंगे चुनाव

राजस्थान कांग्रेस में कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब गहलोत सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र गुढा ने खुलकर सचिन पायलट का समर्थन कर दिया है. गुढा ने कहा- अगर सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया तो चुनाव में कांग्रेस के एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठने लायक विधायक ही जीतेंगे.

Advertisement
X
राजस्थान कांग्रेस में फिर छिड़ी जंग
राजस्थान कांग्रेस में फिर छिड़ी जंग

राजस्थान कांग्रेस में आंतरिक कलह और गुटबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. राजस्थान के सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र गुढा ने एक बार फिर से सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग करते हुए सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. 

गुढा ने कहा कि सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने में देरी हो रही है, लेकिन फिर भी सचिन पायलट को अगर राजस्थान की कमान नहीं दी जाएगी तो राजस्थान में कांग्रेस के इतने ही विधायक जीतेंगे जो फॉर्च्यूनर गाड़ी में आ जाएं.

मंत्री गुढा ने व्यंग करते हुए कहा कि इनको फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठा कर चारधाम की यात्रा पर भेजा जाएगा. मंत्री गुढा के इस बयान के बाद ओसियां से विधायक दिव्या ने ट्विट कर अपने ही सरकार पर हमला बोल दिया.

उन्होंने कहा कि अगर राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी की यही हालत रही तो कांग्रेस ने फॉर्च्यूनर में भरने लायक विधायक जिताने का संकल्प ले लिया है. बता दें कि राजस्थान कांग्रेस बीते कई सालों से दो खेमों में बंटा हुआ है.

सचिन पायलट गुट के नेता और विधायक उन्हें सीएम बनाना चाहते हैं जबकि सत्ता में बैठे कुछ विधायक भी पायलट के समर्थक माने जाते हैं.

Advertisement

बीते दिनों कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान अशोक गहलोत की उम्मीदवारी और सत्ता पर नियंत्रण की कोशिश को लेकर पार्टी की खूब किरकिरी हुई थी.

हालांकि इसके बाद अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस से बाहर हो गए. माना जा रहा था कि अगर वो कांग्रेस के अध्यक्ष बन जाते तो उनकी जगह सचिन पायलट को राजस्थान का नया सीएम बनाया जा सकता था. हालांकि अशोक गहलोत गुट इसका विरोध कर रहा था. 

 

Advertisement
Advertisement