scorecardresearch
 

राजस्थान: राज्यसभा चुनाव से पहले चर्चा में आई 'कुर्सी' वाली ये तस्वीर

राजस्थान राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने अपने सभी विधायकों की किलेबंदी कर रखी है. दोनों ही पार्टी के विधायक इस समय महंगे रिजॉर्ट में रुके हुए हैं. इसी बीच अशोक गहलोत के साथ बीटीपी नेताओं की एक तस्वीर चर्चा में आ गई है.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर यह तस्वीर चर्चा में है
सोशल मीडिया पर यह तस्वीर चर्चा में है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राज्यसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में हलचल
  • हॉर्स ट्रेडिंग के डर से रिसॉर्ट में बंद किये गए विधायक

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव को लेकर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. जहां एक तरफ बीजेपी और कांग्रेस अपने अपने विधायकों को रिसॉर्ट में बंद कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ने चर्चाओं को एक नया मोड़ भी दे दिया है. इस तस्वीर में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कुछ नेताओं के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. जिसमें कुछ नेताओं की कुर्सी अन्य नेताओं की कुर्सी से अलग है. जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है. 

दरअसल, इस तस्वीर में अशोक गहलोत आदिवासी नेताओं के साथ बात करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन तस्वीर के साथ विवाद तब जुड़ा जब यह कहा जाने लगा कि आदिवासी नेताओं को साधारण कुर्सी पर बिठाया गया, जबकि अन्य नेता अच्छी कुर्सी पर बैठे हैं. बताया जा रहा है कि यह फोटो राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के वोट डालने की घोषणा के बाद की है. 

बताया जा रहा है कि भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायक राजकुमार रोत, विधायक रामप्रसाद ढिढोड के अलावा कांतिभाई देसाई और मणिलाल गड़ासिया कांग्रेस के समर्थन में उदयपुर के रिसॉर्ट ले जाए गए थे. हालांकि तस्वीर को लेकर कांग्रेस की तरफ से अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म है. 

बता दें कि राजस्थान में राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी इतनी डरी हुई हैं कि दोनों की तरफ से विधायकों की किलेबंदी कर ली गई है. कांग्रेस के विधायक दो जून से ही उदयपुर के फाइव स्टार ताज अरावली रिजोर्ट में रह रहे हैं तो बीजेपी वाले भी 6 मई की शाम से जयपुर के देवी रत्न रिजोर्ट में खुद को बंद किए हैं. दोनों तरफ़ टूटने का इतना डर है कि बीमार विधायक भी पुलिस के पहरे में इलाज करा रहे हैं.

 

Advertisement

Advertisement
Advertisement