राजस्थान के भरतपुर में एक व्यक्ति शराब के नशे में आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता था. इससे तंग महिला ने लाठी से पीट-पीटकर पति को मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह घटना रूपबास थाना इलाके के खेड़िया बिल्लौच की है. इस गांव में रहने वाला 30 साल का सत्यवीर शराब के नशे का आदी था, जो पत्नी शारदा (29 साल) के साथ मारपीट करता था. इससे तंग आकर पत्नी ने अपने भाई को बुला लिया था. लाठी लेकर शारदा ने अपने पति सत्यवीर पर हमला बोल दिया.
भाई ने भी दिया महिला का साथ
मारपीट के दौरान महिला के भाई ने भी उसका साथ दिया. यह घटना बीती रात की बताई जा रही है. सूचना के बाद रूपबास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सतवीर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, मृतक के परिजन ने महिला के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी शारदा को हिरासत में ले लिया है. मृतक सतवीर के पास 4 बच्चे हैं.
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि सत्यवीर नाम का व्यक्ति शराब के नशे में पत्नी को मारता पीटता था. पत्नी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर सत्यवीर की मारपीट कर दी थी, इसके बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी शारदा को हिरासत में लिया है. मामले की जांच की जा रही है.