दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे इन दिनों सुर्खियों में हैं. अभी कुछ दिन पहले ही एक्प्रेस वे का एक वीडियो आया था. इसमें गाड़ियां सड़क बने गड्ढे के कारण हवा में उछलती दिख रही थी. अब एक बार फिर से दौसा इलाके में ही दिल्ली-मुंबई एक्प्रेस वे पर एक बड़ा सा गड्ढा बना दिखा है. उस तरफ से गुजरने वाले भारी वाहनों के कारण सड़क धंस गई थी. यह गड्ढा चैंबर नंबर 182.3 के पास हुआ है.
देश की सबसे बड़ा सड़क यानी की दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भांडारेज टोल के पास एक बड़ा सा गड्ढा बन गया है. इस गड्ढे को रिपेयर करने का काम चल रहा था. एक्सप्रेस वे पर काम करवा रहे प्रोजेक्ट डायरेक्टर बलबीर यादव ने बताया कि बारिश के कारण सड़क धंस गई और 10 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया.
उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत ठेकेदार ने उसे क्षेत्र में बैरिकेडिंग की और उस गड्ढे को ठीक किया गया.ठेकेदार का कहना था कि गड्ढे को ठीक कर दिया गया है. बारिश के चलते लगातार सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है तो उसको साथ ही रिपेयरिंग करने का काम भी चल रहा है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर गहरे गड्ढे, बैलेंस बिगड़ने पर हवा में उछली गाड़ियां, Video
इस एक्प्रेस वे पर 120 किलोमीटर की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ती है. ऐसे में सड़क पर गड्ढा बन जाने के कारण वाहनों का बैलेंस बिगड़ जाता है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. कुछ दिन पहले ही इसी सड़क की एक वीडियो सामने आई थी. इसमें गाड़ियां गड्ढे के कारण अनबैलेंस होकर हवा में उछलती दिखी थी. इसके बाद एनएचएआई ने कार्रवाई भी की थी.