scorecardresearch
 

राजस्थान में भारी बारिश से 14 लोगों की मौत, जयपुर में कल बंद रहेंगे सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल

मौसम विभाग ने जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर सहित पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले 5 से 6 दिन में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. रविवार को राजधानी जयपुर के कई हिस्सों में लगातार बारिश हुई.

Advertisement
X
राजस्थान में अगले 5 से 6 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट है (फाइल फोटो- पीटीआई)
राजस्थान में अगले 5 से 6 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट है (फाइल फोटो- पीटीआई)

राजस्थान में रविवार को बारिश से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि राजधानी जयपुर में कनोता बांध के तेज बहाव में 5 लोग बह गए, अधिकारियों ने बताया कि ईस्ट राजस्थान के करौली और हिंदुआन में शनिवार रात से लगातार हो रही बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हैं. भारी बारिश के कारण राजस्थान के जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है.

मौसम विभाग ने जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर सहित पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले 5 से 6 दिन में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. रविवार को राजधानी जयपुर के कई हिस्सों में लगातार बारिश हुई. रविवार को सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, टोंक और बीकानेर के लिए कुछ घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया, जबकि जयपुर, अलवर, सीकर, कोटा के लिए रविवार को कुछ घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया. 

पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि भरतपुर में एक नदी में नहाते समय 7 लोग डूब गए और जयपुर में कनोता बांध में पानी के तेज बहाव में 5 लोग बह गए. उन्होंने बताया कि लापता लोगों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि श्रीनगर गांव के 8 युवक भरतपुर में बाणगंगा नदी में नहा रहे थे, एक के बाद एक वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए. मृतकों की पहचान पवन सिंह जाटव, सौरभ जाटव, गौरव जाटव, भूपेंद्र जाटव, शांतनु जाटव, लक्खी जाटव और पवन जाटव के रूप में हुई है. 

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि जयपुर में 5 लोग बांध पर पिकनिक मनाने गए थे, तभी वे तेज बहाव में बह गए. झुंझुनू में मेहराना गांव में तालाब में नहाते समय तीन लोग डूब गए. ये सभी सांवलोद गांव के निवासी थे. 

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अनुज मेघवाल, बुलकेश और अनुज कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि करौली में रविवार को भारी बारिश के कारण ढहे मकान के मलबे में दबकर पिता-पुत्र जाकिर खान और जिया खान की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि जब यह हादसा हुआ, तब वे करौली शहर के डोलीखर मोहल्ले में अपने घर में सो रहे थे. करौली जिला अस्पताल के प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामकेश मीना ने बताया कि घटना में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement