scorecardresearch
 

Rajasthan: RPSC मेंबर संगीता आर्य के घर पहुंची ACB की टीम, दो घंटे चली पूछताछ 

राजस्थान लोक सेवा आयोग की सदस्य संगीता आर्य से जयुपर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पूछताछ की है. घुमंतु जाति कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा पूर्व में ली गई रिश्वत मामले में संगीता आर्य के बयान लिए गए हैं. माना जा रहा है कि इस मामले में जल्द बड़ा खुलासा हो सकता है. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

राजस्थान से बड़ी खबर आ रही है. यहां जयुपर एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी की टीम ने अजमेर में टोरटरमल लेन स्थित राजस्थान लोक सेवा आयोग की सदस्य संगीता आर्य के घर पहुंचकर उनसे पूछताछ की है. जयुपर एडीशनल एसपी सुरेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एसीबी की टीम आरपीएससी सदस्य संगीता आर्य के घर पर पहुंची थी. वहां करीब दो घंटे तक एसीबी के अधिकारियो ने संगीता आर्य से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए हैं.

जानकारी के अनुसार, एसीबी की टीम ने घुमंतु जाति कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा पहले ली गई 18 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में संगीता आर्य के बयान लिए हैं. गौरतलब है कि जुलाई 2024 में आरपीएससी द्वारा ईओ भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. 

यह भी पढ़ें- कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के बाद पार्टी में सिर फुटव्वल, टिकट न मिलने पर आलाकमान को सुनाई खरी-खोटी

परीक्षा पास कराने के लिए मांगी थी रिश्वत 

इसमें परिवादी विकास ने घुमंतु जाति कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष गोपाल केसावत सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ परीक्षा में पास कराने को लेकर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. इस पर एसीबी ने मामले के सत्यापन के बाद कार्यवाही करते हुए घुमंतु जाति कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष गोपाल केसावत सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था. 

Advertisement

पूछताछ में सामने आया था संगीता का नाम 

इस मामले में आरोपियों से कड़ी पूछताछ में आरपीएससी के दो सदस्यों के नाम भी सामने आए थे. इनमें से एक नाम पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य की पत्नी और आरपीएसी सदस्य संगीता आर्य का भी था. इसी सिलसिले में संगीता आर्य के घर पर एसीबी की टीम ने दबिश दी है. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement