scorecardresearch
 

इस होटल में दूल्हा-दुल्हन बनेंगे राघव-परिणीति, अंदर से दिखता है कुछ ऐसा

Udaipur के वर्ल्ड फेमस होटल लीला पैलेस में 23 और 24 सितंबर को AAP सांसद राघव चड्ढा संग परिणीति चोपड़ा की शादी के समारोह आयोजित होंगे. इस शादी में 200 से ज्यादा मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. इनमें 50 से ज्यादा राजनीति और मनोरंजन जगत से जुड़े लोग बतौर वीवीआईपी गेस्ट शामिल हो सकते हैं. 

Advertisement
X
उदयपुर का द लीला पैलेस होटल. (फोटो साभार: theleela)
उदयपुर का द लीला पैलेस होटल. (फोटो साभार: theleela)

आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इस महीने के अंत में शादी के बंधन में बंधेंगे. शादी की रस्में 23 और 24 सितंबर को राजस्थान की लेकसिटी उदयपुर के होटल लीला पैलेस और द ओबेरॉय उदयविलास में होंगी.

विश्व प्रसिद्ध होटल लीला पैलेस और उदयविलास में 23 और 24 सितंबर को शादी के समारोह होंगे. इस शादी में 200 से ज्यादा मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. इनमें 50 से ज्यादा राजनीति और मनोरंजन जगत से जुड़े लोग बतौर वीवीआईपी गेस्ट शामिल हो सकते हैं. 

(Pic Credit: theleela)

बुकिंग के बाद अब दोनों होटल्स में शादी की अलग-अलग रस्मों की तैयारी शुरू कर दी गई है. इस शादी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शिरकत करेंगे. इसके अलावा, फेमस एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी अपने पति निक जोनस के साथ शादी समारोह की शोभा बढ़ाएंगी.  

(Pic Credit: theleela)

होटल से जुड़े सूत्रों के अनुसार, 23 सितंबर को उदयपुर में हल्दी-मेहंदी और महिला संगीत की रस्में होंगी. शादी के बाद गुरुग्राम में रिसेप्शन होगा. इन दो होटल्स के अलावा आसपास की 3 होटल्स में भी बुकिंग करवाई गई है. परिणीति-राघव के ब्याह के कार्यक्रम जहां लीला पैलेस होटल में आयोजित होंगे, तो वहीं मेहमानों को ठहराने के लिए उदयविलास होटल को बुक किया गया है. 

Advertisement
(Pic Credit: theleela)

आपको यहां बता दें कि उदयपुर के लेक पिछोला में बने होटल द लीला पैलेस में मेहमानों के ठहरने के लिए कई रूम बुक किए गए हैं. इस लग्जरी होटल में ग्रांडे हेरिटेज गार्डन व्यू रूम, महाराजा सुइट जैस रूम उपलब्ध होते हैं. 

महाराजा सुइट का बाथरूम. (Pic Credit: Theleela)

लेकसिटी के फाइव स्टार होटलों में शुमार लीला पैलेस और उदयविलास को अब शादी के अनुसार तैयार किया जा रहा है. 23 सितंबर को मेहंदी, हल्दी और संगीत समारोह का आयोजन होगा. इसके कुछ दिनों के बाद राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से सटे हरियाण के गुरुग्राम में शादी की रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी.  

उधर, उदयपुर में  वीवीआईपी मेहमानों की विजिट को लेकर इंटेलिजेंन्स से जुड़े अधिकारियों ने भी होटल्स का जायजा ले लिया है. साथ ही होटल के स्टाफ के संबंध में  जानकारी जुटा ली है. 

(Pic Credit: theleela)

करीब 2 महीने पहले राघव-परिणीति खुद उदयपुर आकर होटल्स की लोकेशन देख चुके हैं.  बता दें कि 13 मई 2023 को​ परिणीति-राघव की रिंग सेरेमनी दिल्ली के कनॉट प्लेस के कपूरथला हाउस में हुई थी.

सगाई सेरिमनी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब में उनके समकक्ष भगवंत मान समेत पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, शिवनेता नेता आदित्य ठाकरे सहित कई नामचीन लोग शामिल हुए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement