scorecardresearch
 

Rajasthan: तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से 6 माह के पैंथर की मौत

सवाई माधोपुर जिले में तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से एक पैंथर के बच्चे की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पशु चिकित्सक से पैंथर का पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार करवाया जाएगा.

Advertisement
X
ट्रेन से कटकर पैंथर के बच्चे की मौत
ट्रेन से कटकर पैंथर के बच्चे की मौत

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से एक पैंथर के बच्चे की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही वनपाल शकुंतला सैनी मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. वन विभाग ने पैंथर के बच्चे को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह घटना चौथा का बरवाड़ा पाउडर फाटक के पास हुई. पैंथर के बच्चे की उम्र 6 माह बताई जा रही है.   

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पशु चिकित्सक से पैंथर का पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार करवाया जाएगा. वनपाल शकुंतला सैनी ने बताया कि सुबह रेलवे लाइन पर पेट्रोलिंग कर रहे एक कर्मचारी ने पैंथर जैसा एक जानवर रेलवे पटरी पर पड़े होने की सूचना दी थी. जिसे लेकर वह वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंची. जहां उन्हें मृत पेंथर का शव मिला. 

वन विभाग का कहना है कि इस इलाके में बड़ी संख्या में पैंथर पाए जाते हैं. साथ ही उन्हे अंदेशा है कि पैंथर की मां भी कहीं आसपास होगी. पटरी के पास एक मरी हुई गाय पड़ी थी. जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पैंथेर का बच्चा गाय को खाने आया होगा. जिसकी वजह से ट्रेन की चपेट में आ गया.  

(रिपोर्ट- सुनील जोशी)

Advertisement

Advertisement
Advertisement