scorecardresearch
 

Rajasthan : जबरन छीन ले गए स्कॉर्पियो, बीच रोड पर खड़़ी की और तेल डालकर लगा दी आग

राजस्थान के पाली जिले में आपसी विवाद के चलते दो युवकों ने स्कॉर्पियो कार बीच रोड पर जला दी. कार मालिक ने पुलिस से की शिकायत में कहा है कि दोनों युवक उससे जबरन कार छीन ले गए और आग लगा दी. पुलिस का कहना है कि इस घटना को पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया है. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

Advertisement
X
रंजिश के चलते जबरन छीनकर जला दी स्कॉर्पियो.
रंजिश के चलते जबरन छीनकर जला दी स्कॉर्पियो.

Rajasthan News: राजस्थान के पाली जिले में दो युवकों ने आपसी लड़ाई के बीच स्कॉर्पियो में आग लगा दी. इसके बाद रोड पर खड़ी कार देखते ही देखते खाक हो गई. घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में भेरू चौक झांसी रानी सर्कल के पास की है. यहां दो युवकों ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर स्कॉर्पियो गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद स्कॉर्पियो धू-धूकर जलने लगी. आसपास के लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना रहा.

जबरन छीन ले गए स्कॉर्पियो, बीच रोड पर खड़़ी की और तेल डालकर लगा दी आग

जबरन कार ले गए और रोड पर खड़ी कर लगा दी आग

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मंडी से चंद्रपाल सिंह मोरडू से पंकिल परमार व किशोर सोनी जोर जबरदस्ती कर स्कॉर्पियो की चाबी लेकर गए थे. दोनों इसके बाद कार को भैरू चौक के झांसी की रानी सर्कल के पास ले गए और वहां गाड़ी खड़ी कर दी. दोनों ने कार पर तेल डालकर आग के हवाले कर दिया.

धू-धूकर जलती रही कार, भीड़ बनाती रही वीडियो

Advertisement

इस दौरान आसपास के लोग जमा हो गए. लोगों ने धू-धूकर जलती कार का मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के तहत आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस मामले को लेकर चंद्रपाल सिंह मोरडु ने मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
Advertisement