scorecardresearch
 

दूल्हा क्लीन शेव होगा तो ही होगी शादी, राजस्थान में 19 गांवों की पंचायत का अजब 'फरमान'

Rajasthan News: राजस्थान के पाली के 19 गांवों के लोगों ने शादी को लेकर एक अलग तरह का फैसला लिया है. यहां कुमावत समाज के लोगों ने बैठक कर निर्णय लिया कि दूल्हा अगर क्लीन शेव होगा तो ही शादी होगी, अन्यथा शादी नहीं होने दी जाएगी.

Advertisement
X
दूल्हा क्लीन शेव होगा तो ही होगी शादी. (Representational image)
दूल्हा क्लीन शेव होगा तो ही होगी शादी. (Representational image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाली के कुमावत समाज के लोगों ने की बैठक
  • शादी में होने वाली फिजूलखर्ची पर लगाएंगे पाबंदी

Rajasthan News: राजस्थान में पाली के कुमावत समाज के 19 खेड़ों (गांव) के लोगों ने समाज में होने वाली शादियों को लेकर अलग ही फैसला लिया है. समाज के लोगों ने एक बैठक कर निर्णय लिया कि दूल्हा अगर क्लीन शेव होगा तो ही शादी की जाएगी. इसके अलावा हल्दी की रस्म में भी पीले फूल से लेकर कपड़ों पर पाबंदी रहेगी.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को राजस्थान के पाली शहर में कुमावत समाज की बैठक हुई. इस बैठक में शादियों में फैशन के नाम पर होने वाली फिजूलखर्ची को रोकने का फैसला लिया गया. इस बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, शादी में फेरे के लिए पहली शर्त यह रखी गई है कि दूल्हे की दाढ़ी बढ़ी हुई नहीं होगी. क्लीन शेव होगा तो ही फेरे होंगे.

राजस्थान: दूल्हा क्लीन शेव होगा तो ही होगी शादी, कुमावत समाज का फैसला

बिहार: भरी पंचायत में लोगों ने प्रेमी को प्रेमिका के हाथों चप्पलों से पिटवाया, Video Viral

इसके साथ ही फैशन के नाम थीम बेस्ड होने वाली हल्दी की रस्म में पीले फूल से लेकर कपड़े और डेकोरेशन पर भी फिजूलखर्ची की तो इसके लिए जुर्माना देना होगा.

राजस्थान: दूल्हा क्लीन शेव होगा तो ही होगी शादी, कुमावत समाज का फैसला

इन पाबंदियों को लेकर समाज के लोगों का तर्क है कि विवाह एक संस्कार है. दूल्हे को इसमें राजा के रूप में देखा जाता है, जबकि फैशन के फेर में दूल्हे कई प्रकार की दाढ़ी बढ़ाकर रस्में निभाते हैं. समाज के लोगों ने कहा कि फैशन मंजूर है, लेकिन शादी में इस तरह नहीं.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement