जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद केंद्र सरकार के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए राजस्थान से 109 पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश वापस भेज दिया गया है. पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे.
राजस्थान पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में 109 पाकिस्तानी नागरिकों को राज्य से वापस भेजा गया. वहीं, पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े 841 लोगों ने भारत में रहने के लिए दीर्घकालिक वीजा (LTV) के लिए आवेदन किया है. ये लोग विभिन्न वीजाओं पर राजस्थान आए हुए थे और अब भारत में स्थायी रूप से बसना चाहते हैं.
पाकिस्तानी नागरिकों की गतिविधियों पर नजर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले सप्ताह राज्य के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को केंद्र सरकार के निर्देशों को सख्ती से लागू करने के आदेश दिए थे. इसमें पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने और उनकी गतिविधियों पर नजर रखने की बात कही गई थी.
पाकिस्तानी नागरिकों की लिस्ट पर चर्चा
इस निर्देश के बाद गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की. इस बैठक में राज्य में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की सूची, उनके वीजा की स्थिति और सुरक्षा उपायों पर चर्चा की गई.
राज्य सरकार इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाते हुए यह सुनिश्चित कर रही है कि संदिग्ध लोगों की पहचान कर उचित कार्रवाई की जाए और भारत की सुरक्षा को कोई खतरा न हो.
60 पाकिस्तानी नागरिकों पाकिस्तान भेजा गया
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मंगलवार को 60 पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन लोगों में शौर्य चक्र से सम्मानित कॉन्स्टेबल मुदासिर अहमद शेख की मां शमीमा अख्तर भी शामिल हैं, जिनके बेटे ने आतंकवादियों से लड़ते हुए मई 2022 में शहादत दी थी.