पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सुरक्षाबलों ने सोमवार रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. हमले की खबर आते ही देश के लोगों को दिलों में जैसे सुकून ही आ गया. लोगों के रिएक्शन भी तेजी से आने लगे हैं.
'पाकिस्तानियों ने हमारे दिलों में जो नफरत बनाई है...'
राजस्थान में अजमेर की लक्षिता कुमावत ने कहा- ये हमला बहुत जरूरी था. मैं पाकिस्तान के लोगों से कहना चाहूंगी कि जो आप करेंगे हम भी वैसा ही करेंगे आपके साथ. खून के बदले खून बहाएंगे. पाकिस्तानियों ने हमारे दिलों में अपने लिए जो नफरत बनाई है वह कभी भी कम नहीं हो सकती है.
'उम्मीद पर खरी उतरी भारतीय सेना'
अजमेर में दरगाह दीवान उत्तराधिकारी सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा- ये बहुत ही बड़ा कदम उठाया गया है. जैसा भारतीय सेना से उम्मीद थी, भारतीय सेना और भारत सरकार उस पर खरी उतरी है. ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के लिए सेना को मुबारकबाद और प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद देता हूं. पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया गया है. यह एक नया भारत है यहां पर शब्दों से जवाब नहीं दिया जाता. फैसलों और नतीजे से जवाब दिया जाता है.
'बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया था...'
उन्होंने कहा आतंकी कैंप और आतंकी ठिकानों को बर्बाद कर दिया गया है. अब भारत किसी के आगे झुकने वाला नहीं बल्कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने वाला है. जिस तरह से पहलगाम में कई बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया था. प्रधानमंत्री ने इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम देकर उन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी है.
'पता था एक रोज सुबह उठेंगे तो खुशखबरी मिलेगी'
उन्होंने कहा- ये नया भारत है. हर तरह से सक्षम है जिसने पाक की सीमा में घुसे बिना मिसाइल से हमला किया है. हम जानते थे कि एक रोज सुबह उठेंगे तो खुशखबरी मिलेगी. आज पाक को जो जवाब दिया गया उससे पाक हुकूमत को समझ आ गया होगा कि आतंक को संरक्षण देने का नतीजा क्या होता है. सवाल उठाने वालों को समझना चाहिए ये एक साथ खड़े होने का समय है न कि सवाल उठाने का.
उन्होंने कहा कि तीनों सेनाध्यक्षों को धन्यवाद देना चाहता हूं, उनको सलाम करता हूं. धन्यवाद करूंगा पीएम नरेंद्र मोदी का जिन्होंने 140 करोड़ की जनता की उम्मीदों को समझा और उसपर खड़े उतरे .
'हर किसी को अपने गुनाह की सजा भुगतनी होगी'
इसके अलावा अजमेर के ही रहने वाले शिवराज सिंह ने कहा कि - हर किसी को अपने गुनाह की सजा भुगतनी पड़ती है. जो भी मोदी जी और देश के सैनिक कर रहे हैं उसके साथ पूरा भारत हमेशा साथ है. जो माताओं कि सिंदूर उजड़ा था उसका बदला तो लेना ही था.