scorecardresearch
 

जोधपुर में 11 साल बाद आसाराम से मिला बेटा नारायण साईं, गुजरात हाईकोर्ट से 5 दिन की मिली पैरोल

गुजरात में उम्रकैद की सजा काट रहे नारायण साईं को आखिरकार अपने पिता आसाराम से मिलने की इजाजत मिल गई. गुजरात हाईकोर्ट से पांच दिन की पैरोल पर वह आज सुबह जोधपुर पहुंचा और पाल रोड स्थित आश्रम में अपने पिता आशाराम से मुलाकात की. करीब 11 साल बाद हुई इस मुलाकात के दौरान दोनों की आंखों में आंसू थे.

Advertisement
X
जोधपुर पहुंचा नारायण साईं. (Screengrab)
जोधपुर पहुंचा नारायण साईं. (Screengrab)

यौन शोषण के मामलों में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं की वर्षों बाद जोधपुर आश्रम में मुलाकात हुई है. नारायण साईं गुजरात हाईकोर्ट से 5 दिन की पैरोल लेकर जोधपुर पहुंचा और पाल रोड स्थित आश्रम में पिता से मुलाकात की.

नारायण साईं इस समय गुजरात की एक जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है. उसने अपने पिता की बिगड़ती तबीयत का हवाला देते हुए हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी, जिसमें जोधपुर आकर आसाराम से मिलने की अनुमति मांगी गई थी. अदालत ने उसकी अपील पर सुनवाई करते हुए पांच दिन की पैरोल मंजूर की और जोधपुर आने की इजाजत दी.

नारायण साईं आज सुबह जोधपुर पहुंचा और कुछ समय के लिए एक होटल में रुका, इसके बाद सुरक्षा घेरे के बीच पाल रोड स्थित आश्रम पहुंचा, जहां आसाराम फिलहाल इलाज के चलते अंतरिम जमानत पर आश्रम में रह रहा है. दोनों की मुलाकात करीब 11 साल बाद हुई. इस दौरान दोनों की आंखों में आंसू दिखाई दिए.

यह भी पढ़ें: फिर खुली पुलिस की पोल, रेप केस में सजा काट रहे नारायण साईं के पास से मिला मोबाइल

Advertisement

बता दें कि आसाराम और नारायण साईं दोनों यौन शोषण के अलग-अलग मामलों में अहमदाबाद कोर्ट से उम्रकैद की सजा पाए हुए हैं. आसाराम को जोधपुर कोर्ट ने भी एक नाबालिग छात्रा के साथ यौन शोषण मामले में दोषी ठहराया था. वह लंबे समय तक जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद रहा. हाल ही में बिगड़ती तबीयत के चलते उसे अंतरिम जमानत मिली है, जिसके बाद वह जोधपुर आश्रम में इलाज करवा रहा है. नारायण साईं को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आश्रम लाया गया था. मुलाकात के बाद उसे वापस सूरत ले जाया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement