scorecardresearch
 

Dholpur: 24 साल पुरानी रंजिश, 56 साल के शख्स को पीट-पीटकर मार डाला

धौलपुर में 24 साल पुरानी रंजिश के चलते एक 56 साल के अधेड़ की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि करीब एक दर्जन लोगों ने लाठी, फावड़ा और फरसों से मार-मारकर इस हत्या को अंजाम दिया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Advertisement
X
पुरानी रंजिश के चलते 56 साल के शख्स की हत्या
पुरानी रंजिश के चलते 56 साल के शख्स की हत्या

राजस्थान के धौलपुर जिले के कोतवाली थाना इलाके में एक 56 साल के अधेड़ शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि 24 साल पुरानी रंजिश के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया है. करीब एक दर्जन लोगों ने लाठी, फावड़ा और फरसों से मार-मारकर हत्या की. घटना की सूचना मिलते ही कार्यवाहक एडिशनल एसपी सुरेश सांखला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मृतक के भाई रामकिशोर गुर्जर ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को वह अपने 56 वर्षीय भाई कल्लाराम गुर्जर के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली में भूसा भरकर मौरोली गांव गए हुए थे. धौलपुर लौटे समय रास्ते में पुरा गांव के मोड़ के पास पुरानी रंजिश के चलते पड़ौसी गांव बरेला पुरा के रहने वाले रामस्वरूप गुर्जर, संतोषी गुर्जर, हेतराम गुर्जर समेत एक दर्जन से अधिक लोग लाठी, फावड़ा और फरसा से लैस होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से पहुंच गए.

24 साल पुरानी रंजिश में हुई हत्या

आरोपियों ने हमें चारों तरफ से घेर लिया. इसके बाद सभी ने ट्रैक्टर से खींचकर भाई कल्लाराम गुर्जर को जमीन पर पटक दिया फिर लाठी, फावड़ा और फरसों से ताबड़तोड़ हमले कर उसे मौत के घाट उतार दिया. उसने झाड़ियों में छुपकर किसी तरह से अपनी जान बचाई. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि मृतक कल्लाराम और पड़ौसी गांव बरेला का पुरा के रहने वाले हेता गुर्जर और उग्रसेन के परिजनों से करीब 24 साल पहले दूध के व्यापार को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था. जिसमे मृतक कल्लाराम के भाई सुल्तान ने हेता गुर्जर पक्ष के प्रद्युम्न सिंह की हत्या की थी. 24 साल पुराने हत्यकांड का बदला लेने के लिए हेता गुर्जर पक्ष के लोगों ने शुक्रवार को कल्लाराम की हत्या का बदला लिया. 

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

इस मामले पर उप निरीक्षक जगदीश चंद्र का कहना है कि पुरा मोड़ के पास मौरोली के रहने वाले कल्लाराम पुत्र सोवरन गुर्जर का पुरानी रंजिश को लेकर बरेला का पुरा के कुछ लोगों द्वारा इसका मर्डर कर दिया गया हैं और मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. 

Advertisement
Advertisement