राजस्थान के कोटा पुलिस ने नाबालिग से रेप करने के आरोप में सरफराज नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की गई है. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. फिर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि आरोपी सरफराज पीड़ित की मां का प्रेमी है, जो अपने पति को छोड़कर आरोपी के साथ लिव-इन में रह रही थी.
पुलिस उप-अधीक्षक योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि गुरुवार को विज्ञान नगर की रहने वाली एक महिला ने सरफराज नामक शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. शिकायत में बताया गया कि वह पति को छोड़कर अपनी 11 वर्षीय बेटी के साथ 3 साल से सरफराज के साथ लिव-इन में रह रही थी. इस दौरान सरफराज ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: पति की हत्या की आरोपी महिला का कत्ल, 6 महीने पहले प्रेमी के साथ बेल पर हुई थी रिहा

इसके बाद विज्ञान नगर पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. मामले की जांच डिप्टी एसपी को दिया गया. जांच के दौरान पीड़ित और शिकायतकर्ता के बयान कोर्ट में दर्ज किए गए. साथ ही पीड़ित का मेडिकल करवाया गया. मामले में आरोपी को दोषी मानते हुए गिरफ्तार किया गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
शादी और फेरे, फिर गहने लेकर हो गई फरार
बताते चलें कि राजस्थान के सीकर में लिव-इन में रहने के बाद एक युवती ने युवक से शादी रचा ली. फिर एक दिन अपने घर वालों से मिलने की बात कह वह सारा गहना लेकर मायके चली गई. काफी दिनों तक जब वह नहीं लौटी तो, युवक उसके घर गया. वहां जाने पर पता चला कि उसकी पत्नी ने दूसरे लड़के से शादी कर ली है. साथ ही इससे पहले भी उसने कई लोगों से एजेंट के सहारे ऐसा ही किया है.