राजस्थान के बूंदी जिले में रामगढ़ विशधारी अभयारण्य के पास एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बीमार तेंदुए को रेस्क्यू के नाम पर अमानवीयता की गई. वायरल हो रहे वीडियो में तेंदुए के गले में कुत्ते जैसा पट्टा डालकर भीड़ के बीच घुमाया गया. यह मामला रामपुरिया गांव का है, जहां फूलसागर झील के पास सोमवार को तेंदुआ दिखाई दिया.
स्थानीय लोगों ने तेंदुए को देखकर वन विभाग को सूचना दी. रेंजर सुमित कनोजिया के निर्देश पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. तेंदुआ एक पेड़ के नीचे बैठा था और काफी कमजोर दिख रहा था. उसके शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं दिखी लेकिन हालत बेहद नाजुक थी.
तेंदुए के गले में डाला पट्टा
रेस्क्यू के दौरान वनरक्षक बुधराज ने तेंदुए के गले में पट्टा डालकर उसे लोगों के बीच से टहलाते हुए ले जाने लगे. इसी बीच कई युवक तेंदुए की पूंछ खींचने और सेल्फी लेने लगे. यह सब खुलेआम हुआ और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
करीब ढाई साल की मादा तेंदुआ शायद बीमार थी, लेकिन रेस्क्यू के दौरान उसकी गरिमा और सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा गया. वन्यजीवों के प्रति ऐसा व्यवहार नियमों के खिलाफ है.
बीमार तेंदुए का किया रेस्क्यू
रामगढ़ अभयारण्य के रेंजर से जब इस बारे में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन तक नहीं उठाया. अब इस पूरे मामले पर वन विभाग की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं.