Rajasthan News: जैसलमेर पुलिस ने एक बुजुर्ग का पोर्न वीडियो बनाकर वेबसाइट पर अपलोड करने वाली युवती और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है.
जैसलमेर के सर्किल ऑफिसर रूप सिंह इंदा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के डोडाघाट की रहने वाली स्मृति जैन (23) और बिहार के वैशाली के रहने वाले शानू कुमार (28) को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर जैसलमेर लाया. आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं.
आरोपियों पर दौसा जिले में बनाए गए वीडियो सहित अन्य वीडियो बनाने का शक है. युवती ने जैसलमेर में 70 साल के बुजुर्ग का वीडियो बनाया था, जिसमें वह उसे बहला-फुसलाकर अश्लील हरकतें करती नजर आई. उस समय शानू कुमार ड्राइवर की सीट पर था. वीडियो को पोर्न साइट पर अपलोड किया गया था और मामला बीती 4 मई को सामने आया.
वीडियो सामने आने के बाद जैसलमेर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और तनोट थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
वीडियो में युवती और उसका साथी सुनसान जगह पर कार रोककर भेड़-बकरी चरा रहे बुजुर्ग को बुलाते हैं. बाद में बुजुर्ग के साथ अश्लील हरकतें फिल्माई गईं.
हाल ही में एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें दौसा के पास एक युवती एक व्यक्ति के साथ अश्लील हरकतें करती नजर आ रही है. आरोपी ने व्यक्ति से दौसा की दूरी पूछने के बहाने कार रोकी थी.
सर्किल ऑफिसर ने कहा, "चेहरे धुंधले थे. संदेह है कि आरोपियों ने ही यह वीडियो बनाया है. मामले की जांच जारी है."