scorecardresearch
 

AB+ की जगह O+ ब्लड चढ़ा दिया, मरीज ने तोड़ा दम... जयपुर के नामी अस्पताल में बड़ी लापरवाही

राजस्थान के जयपुर (Jaipur) में स्थित नामी अस्पताल सवाई मान सिंह हॉस्पिटल (SMS) में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां हादसे में घायल एक युवक को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. अस्पताल में युवक को इलाज के दौरान AB+ की जगह O+ ब्लड चढ़ा दिया गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ती गई. आज युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

Advertisement
X
मृतक सचिन शर्मा. (File)
मृतक सचिन शर्मा. (File)

Rajasthan News: जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल (Sawai Man Singh Hospital) में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक्सीडेंट (Accident) के बाद भर्ती युवक को अस्पताल के कर्मचारियों ने दूसरे ग्रुप का ब्लड चढ़ा दिया. इससे युवक की मौत हो गई है. ये मामला सुर्खियों में आया तो सरकार ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

जानकारी के अनुसार, बांदीकुई शहर का रहने वाला 23 वर्षीय सचिन शर्मा का कोटपुतली शहर में एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उसे गंभीर चोट आई थी. इसके बाद सचिन को जयपुर के राजकीय सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया.

अस्पताल की लापरवाही

यह भी पढ़ें: राजस्थान: अस्पताल की लापरवाही से दो नवजातों की मौत, ओवरहीट हुआ NICU का वॉर्मर

एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक अचल शर्मा ने कहा कि मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच समिति बनाई है. जांच रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में एक अधिकारी ने कहा कि गलत ब्लड चढ़ाए जाने से मरीज की दोनों किडनी फेल हो गईं और उसे डायलिसिस (dialysis) पर रखा गया, लेकिन मरीज का स्वास्थ्य और ज्यादा खराब होता चला गया. उसमें कोई भी सुधार नहीं हुआ.

अस्पताल की लापरवाही

एक्सीडेंट में बह गया था ज्यादा ब्लड

Advertisement

एक्सीडेंट में सचिन का ब्लड ज्यादा बह गया था. इसको लेकर डॉक्टरों ने सचिन को ब्लड चढ़ाने को कहा. सचिन को एबी पॉजिटिव ब्लड चाहिए था, लेकिन वार्ड ब्वॉय ने दूसरे मरीज का 'O पॉजिटिव' ब्लड की पर्ची थमा दी. इसके बाद सचिन को जब AB+ की जगह O+ ब्लड चढ़ाया गया तो उसकी हालत और ज्यादा खराब होने लगी.

अस्पताल की लापरवाही

Sawai Man Singh (SMS) Hospital के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती सचिन शर्मा ने आज दम तोड़ दिया. यह मामला बढ़ा तो खबर सरकार तक पहुंची. इसके बाद शासन ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

पूरे मामले को लेकर क्या बोले अस्पताल के अधीक्षक?

सवाईमान सिंह अस्पताल के अधीक्षक राजीव बगरट्टा ने कहा कि ये बहुत दुखद घटना है. ये बात सामने आई थी, इसकी जांच के लिए हमने एक कमेटी कल ही गठित कर दी. उसमें सभी विषयों पर जांच हो रही है. जो आरोप लगे हैं. कुछ ही घंटों में हम रिपोर्ट सामने रख देंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement