जयपुर के दूदू में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. प्रेम संबंधों के शक और आपसी रंजिश ने दो जिंदगियों को निगल लिया. खेत की झोपड़ी में जिंदा जलाए गए प्रेमी कैलाश और प्रेमिका सोनी की मौत से दोनों परिवारों में मातम छाया है और चार छोटे बच्चे बेसहारा हो गए हैं.
घटना मौखमपुरा थाना क्षेत्र के बाडोलाव गांव की है. शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे सोनी अपने प्रेमी कैलाश से मिलने खेत पहुंची थी. दोनों खेत में बने एक छोटे से मचान के पास बनी झोपड़ी में बैठे थे. कुछ देर बाद सोनी के जेठ और चाचा ससुर वहां पहुंचे.
दूदू में एक दिल दहला देने वाली घटना
परिजनों ने आरोप लगाया कि दोनों को वहीं तेल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया गया. कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से झुलसी सोनी ने आज अस्पताल में दम तोड़ दिया. पता चला है कि दोनों परिवार रिश्तेदारी में जुड़े थे, लेकिन पिछले एक साल से उनमें तनाव बढ़ गया था.
इसकी शुरुआत तब हुई जब सोनी के जेठ के बेटे और कैलाश के भाई की बेटी ने प्रेम विवाह कर लिया था. इस शादी ने दोनों पक्षों के बीच कड़वाहट पैदा कर दी थी. कैलाश के परिवार का आरोप है कि पुरानी रंजिश के कारण सोनी के ससुराल वालों ने बदले की नीयत से यह कदम उठाया. उनका कहना है कि जब दोनों परिवार एक दूसरे से बात तक नहीं करते थे तो प्रेम संबंध कैसे बन सकते हैं. उनका दावा है कि सोनी को मोहरा बनाकर कैलाश को निशाना बनाया गया.
तेल डालकर लगाई आग, दो की मौत
सोनी छह साल पहले ही विधवा हो गई थी और उसके दो बच्चे हैं. कैलाश शादीशुदा था और उसके भी दो बच्चे हैं. कहा जा रहा है कि दोनों हाल ही में करीब आए थे. लेकिन मिलना-जुलना दोनों की मौत का कारण बन गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हत्या की जांच जारी है. वहीं, दोनों पक्षों के चार मासूम बच्चे अब इंसाफ की उम्मीद में हैं.