उत्तर प्रदेश से लेकर राजस्थान तक जंगली जानवरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब उदयपुर में एक तेंदुए ने 16 साल की नाबालिग लड़की पर हमला कर उसकी जान ले ली.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना को लेकर पुलिस ने गुरुवार को बताया कि राजस्थान के उदयपुर जिले में तेंदुए ने लड़की को मार डाला. पुलिस के मुताबिक घटना गोगुंदा थाना इलाके के उंडीथल गांव की है. बुधवार दोपहर कमला जंगल में बकरियां चराने गई थी. जब वह शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने जंगल में उसकी तलाश शुरू की.
गोगुंदा के थाना प्रभारी शैतान सिंह नाथावत ने कहा, 'परिवार के सदस्यों के साथ ग्रामीणों ने जंगल में खोजबीन की और आज सुबह उन्हें लड़की का शव जंगल में मिला. तेंदुए ने लड़की के चेहरे, पीठ और छाती पर हमला किया और उसके शव को क्षत-विक्षत कर दिया. उन्होंने बताया कि मामले की जांच करने और तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.
उत्तर प्रदेश में भेड़ियों का आतंक
बता दें कि उत्तर प्रदेश में इन दिनों भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है और लोग घरों में बंद रहने के लिए मजबूर हो गए हैं. यूपी के बहराइच में आदमखोर भेड़िये ने आतंक मचा रखा है. भेड़िए अबतक 9 लोगों को मार चुके हैं और दर्जनों को घायल कर चुके हैं. वन विभाग के मुताबिक, अब सिर्फ एक लंगड़ा भेड़िया बचा है क्योंकि बाकी के 5 पकड़ लिए गए हैं.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कुछ ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने भेड़ियों के एक नए झुंड को देखा है जिसमें लंगड़ा भेड़िया भी शामिल है. ऐसे में पांच आदमखोर भेड़ियों के पकड़े जाने के बाद थोड़ी राहत महसूस कर रहे लोग एक बार फिर दहशत में आ गए हैं.
डीएफओ ने आशंका भी जताई कि भेड़ियों का यह झुंड अगर नरभक्षी नहीं है, फिर भी इसे पकड़ने की कवायद हुई तो ये भेड़िये भी बदले की भावना से इंसानों पर हमलावर होकर एक नई समस्या खड़ी कर सकते हैं.