राजस्थान के जयपुर में बेखौफ बदमाश बैंक के ATM को ही उखाड़ अपने साथ ले गए. फॉर्च्यूनर गाड़ी में आए बदमाशों ने महज 5 मिनट में ही पूरी वारदात को अंजाम दिया. यही नहीं, राह चलते लोग बदमाशों की पूरी करतूत देख रहे थे लेकिन लुटेरों के हाथों में हथियार देख हर किसी की हिम्मत जवाब दे गई. हालांकि, जब बदमाश ATM को उखाड़ अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में ले जा रहे थे तब लोगों ने लाइव वीडियो बना पुलिस को सूचना दी लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. अब पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल उसके आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है.
घटना जयपुर के करधनी थाना इलाके के गोकुलपुरा फाटक की है, जहां तड़के करीब 5.15 बजे फॉर्च्यूनर गाड़ी में पूरे तामझाम के साथ बदमाश आते हैं और गैस कटर से ATM को काटकर दुकान से बाहर रखते है. फिर गाड़ी को बैक लगा ATM उसमें लोड कर भाग जाते हैं.
घटना के वक़्त कचरा बीनने वाले दंपती भी अपना साइकिल रिक्शा लेकर पहुंचे और यह सब देख महिला बदमाशों के नजदीक भी जाती है. इस दौरान एक बदमाश महिला के पास आकर उसको धमकी भी देता है, लेकिन फिर भी महिला कचरा उठाने के बहाने घटनास्थल के आसपास मंडराती रहती है.
इसके बाद दोनों आगे जाकर कुछ अन्य लोगों को घटना के बारे में बताते हैं. कुछ लोग मौके पर पहुंचते भी हैं, लेकिन बदमाशों को पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाते और पुलिस को सूचना देते हैं.
हालांकि, ATM डकैती की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें समय रात के करीब 2.50 बजे हैं. लेकिन जयपुर वेस्ट एडिशनल डीसीपी नीरज पाठक ने बताया कि CCTV कैमरे में समय गलत बता रहा है. घटना अलसुबह हुई है. जिसमें फॉर्च्यूनर गाड़ी में आए नकाबपोश 4 से 5 बदमाशों ने ATM उखाड़ा और अपने साथ ले गए.
लूटा गया ATM हिताची मनी स्पॉट एटीएम है, जिसमें करीब 5 लाख की नगदी थी. घटना के बाद से जयपुर शहर में ए-श्रेणी की नाकाबंदी करवाई है, लेकिन बदमाशों का अभी कोई सुराग नहीं लगा. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे संदिग्ध बदमाशों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे.