scorecardresearch
 

सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने की सनक, ई-रिक्शा का खतरनाक स्टंट वायरल, चालक गिरफ्तार

राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने की सनक में एक ई-रिक्शा चालक सड़क पर ही स्टंट करने लगा जिसके बाद वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान जयपुर के रहने वाले फरदीन कुरैशी के रूप में हुई है जो दो पहियों पर ई-रिक्शा चलाते हुए स्टंट करता था. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने ई-रिक्शा जब्त कर कार्रवाई की है और उस पर जुर्माना भी लगाया है.

Advertisement
X
 ई-रिक्शा का खतरनाक स्टंट वायरल
ई-रिक्शा का खतरनाक स्टंट वायरल

जयपुर में सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने की सनक एक ई-रिक्शा चालक को भारी पड़ गई. वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक दो पहियों पर ई-रिक्शा चलाते हुए खतरनाक स्टंट करता है. ये स्टंट वह आम राहगीरों और ट्रैफिक के बीच करता था. 

वीडियो में यह भी देखा गया कि वह अन्य वाहनों के नजदीक से कट मारता हुआ गुजरता है, जिससे दुर्घटना का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. युवक के इस स्टंटबाजी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसके बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है.

जयपुर ट्रैफिक पुलिस की नॉर्थ यूनिट ने वायरल वीडियो को ट्रेस करते हुए ई-रिक्शा चालक की पहचान फरदीन कुरैशी के रूप में की और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उपायुक्त यातायात शाहीन सी के अनुसार, फरदीन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अक्सर ऐसे जानलेवा स्टंट करता था. पुलिस ने उसका ई-रिक्शा जब्त कर भारी चालान किया है.

कार्रवाई के दौरान फरदीन ने न केवल अपनी गलती स्वीकार की बल्कि सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसा न करने की कसम भी खाई. जयपुर पुलिस अब ऐसे स्टंटबाजों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है. ट्रैफिक पुलिस बाइक सवार युवाओं पर भी निगरानी रख रही है जो सड़कों को स्टंट ग्राउंड बना रहे हैं.

Advertisement

पुलिस ने यह भी बताया कि अब सोशल मीडिया पर स्टंट करने के बाद पकड़े गए लोगों के माफीनामे और दंड प्रक्रिया के वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं ताकि बाकी लोगों को सबक मिले.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement