राजस्थान के युवा अवैध हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल हो रहे हैं. मास्टरमाइंड तस्कर युवाओं को पैसों का लालच और नशे की लत लगाकर तस्करी के जाल में फंसा रहे हैं. बाड़मेर पुलिस ने युवाओं के ऐसे ही गैंग को गिरफ्तार किया है, जिसमें सभी आरोपी 23 साल से कम की उम्र के हैं. यहां तक पुलिस ने इन बदमाशों के साथ 2 नाबालिगों को भी पुलिस संरक्षण में लिया है.
इनके कब्जे से पुलिस ने 4 अवैध पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, 37 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. दरसअल, बाड़मेर पुलिस पिछले 3 महीने से लगातार अवैध हथियार और मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए एक विशेष अभियान चला रही है.
बीती रात पुलिस ने दो अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई करते हुए 22 साल के मास्टरमाइंड डेराराम उर्फ देराजराम समेत 9 आरोपियों को अवैध हथियार और ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस कम उम्र के तस्करों से एमडी और हथियारों की खरीद-फरोख्त में बारे में पड़ताल करने में जुटी है.
दो नाबालिग भी पुलिस ने संरक्षण में लिए
बाड़मेर एसपी नरेंद्रसिंह मीना ने बताया कि पुलिस की डीएसटी टीम और रीको थाना पुलिस ने भुरटिया रोड बलदेव नगर एक किराए के मकान में दबिश दी. यहां से 22 साल के अमेदाराम उर्फ अमु, 22 साल के गणपत, 22 साल के विरेंद्र, 21 साल के डेराराम को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से एक ऑटोमेटिक पिस्टल, 1 जिंदा राउंड कारसूत, 37 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई है. चार आरोपियों के साथ पुलिस ने 2 नाबालिग को भी संरक्षण में लिया है.
दूसरी जगह से भी 4 आरोपी किए गिरफ्तार
एसपी के मुताबिक, इसी तरह पुलिस की डीएसटी टीम और रीको पुलिस ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए रीको थाना इलाके से खड़ीन के रहने वाले भुवनेश, भवेंद्र, मूलाराम, और महेश कुमार को गिरफ्तार किया है. चारों के कब्जे से 2 अवैध ऑटोमेटिक पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. वहीं, रागेश्वरी थाना क्षेत्र में 1 पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
इसी माह जमानत पर बाहर आया मास्टरमाइंड
पुलिस के मुताबिक, आरवा पुलिस थाना सांचौर का रहने वाला डेराराम उर्फ देराजराम अवैध हथियार की तस्करी करने का मास्टरमाइंड हैं. वह एमपी से हथियार खरीदकर लाता है और अलग-अलग जगह सप्लाई करता है. आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना बालोतरा में लूट, आर्म्स एक्ट का 1 प्रकरण दर्ज है.
इसके अलावा धोरीमन्ना थाने में मारपीट, अपहरण के 2 केस, थाना कोतवाली में लूट का एक केस, थाना झाब में आर्म्स एक्ट का एक केस, मध्यप्रदेश के थाना खंडवा में आर्म्स एक्ट का एक केस दर्ज है. इसी महीने आरोपी एमपी से जमानत पर आया और फिर से अवैध गतिविधियों में लिप्त हो गया. उसके एक अन्य सह आरोपी विरेंद्र के खिलाफ बालोतरा थाने में चोरी का एक केस दर्ज है.