राजस्थान के धौलपुर जिले में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनती जा रही है. जिले की पार्वती नदी इस समय उफान पर है. नदी पर बनी रपटों पर 8 से 10 फीट तक पानी बह रहा है, जिससे करीब 70 से ज्यादा गांवों और ढाणियों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.
जिले के सात बांधों में से छह बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं. जिले में इस मानसूनी सीजन में 92 फीसदी से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. पार्वती नदी पर बनी मालौनी, सखवारा, महूरी, जसूपुरा, शाहपुरा, गहेंदी, नादौली, ठेकुली और नागर रपटों पर पानी का तेज बहाव है.
स्थानीय लोगों के लिए बारिश बनी मुसीबत
इन रपटों से होते हुए गांवों के लोग जिला मुख्यालय जाया करते थे, लेकिन अब उन्हें उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सैंया होकर 40 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ रहा है. जबकि सामान्य स्थिति में यह दूरी केवल 10 किलोमीटर होती थी.
92 फीसदी से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई
इन गांवों के लोग सालों से नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बरसात में यही हाल होता है. खेत जलमग्न हो चुके हैं. मरीजों को इलाज के लिए अब 45 किलोमीटर दूर आगरा ले जाना पड़ता है. पुल की कमी अब लोगों के लिए जानलेवा बन रही है.