scorecardresearch
 

पहले जगाया, फिर लात-घूंसों से पीटा... राजस्थान के पुलिस अफसर की दबंगई का वीडियो वायरल

राजस्थान के दौसा (Dausa) में पुलिस अफसर की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक चारपाई पर सो रहा था, पुलिस ने पहुंचकर उसे जगाया, फिर कुछ देर बाद लात, घूंसों व डंडों से पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस युवक को थाने ले गई.

Advertisement
X
पुलिस अफसर ने युवक को पीटा. (Video Grab)
पुलिस अफसर ने युवक को पीटा. (Video Grab)

राजस्थान के दौसा जिले (Dausa) के लालसोट में पुलिस की दबंगई का वीडियो सामने आया है. यहां डीएसपी उदय सिंह मीणा पुलिस टीम के साथ रात के समय एक धर्म कांटे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने चारपाई पर सो रहे एक युवक को जगाकर पहले पूछताछ की, फिर लात-घूंसों से मारना शुरू कर दिया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि खुद लालसोट के डीएसपी उदय सिंह मीणा युवक के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद युवक को घसीटते हुए पुलिस की गाड़ी में बैठा लिया और लालसोट थाने ले गए. पुलिस अधिकारी जिस युवक को पकड़कर ले गए थे, उसका नाम परसादी लाल मीना था.

यहां देखें Video

यह भी पढ़ें: यूपी: प्रयागराज में पुलिस की दबंगई, सब इंस्पेक्टर ने किसानों की सब्जी पर चलाई गाड़ी

वह युवक जब थाने से बाहर आया तो उसने एक वीडियो जारी कर दौसा एसपी रंजीता शर्मा से न्याय की गुहार लगाई. उसने वीडियो में बताया कि लालसोट के डीएसपी व उनके साथ पहुंचे पुलिसकर्मियों ने रात को सोते समय जगाया और उसके साथ बिना वजह मारपीट की. थाने में ले जाकर मासिक बंधी देने की मांग की. जब बंधी देने के लिए मना किया तो थाने में पट्टे मारे गए, साथ ही उठक बैठक लगवाई गई.

Advertisement

पूरे मामले को लेकर डीएसपी ने क्या बताया?

फिलहाल अफसरों की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो पुलिस अधिकारियों तक भी पहुंच गया है. इस मामले में लालसोट के डीएसपी उदय सिंह मीणा ने फोन पर बताया कि बजरी के अवैध स्टॉक पर कार्रवाई करने के लिए गए थे. इसी दौरान वहां मौजूद युवक ने गनमैन के साथ अभद्रता की और गाली-गलौज की. इसी कारण उसे थाने लाया गया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement