scorecardresearch
 

जयपुर में बांध टूटने से कब्रिस्तान डूबा, कब्र से बाहर निकल बहने लगे शव, देखें VIDEO

Jaipur News: पानी से कब्रिस्तान पूरी तरह से बर्बाद हो गया और कब्र से 5 जनाजे बाहर आ गए. वहीं, कुछ देर बाद एक-एक कर लाशें पानी के बहाव में बहनें लगीं. जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने वापस कब्र में दफना दिए.

Advertisement
X
कब्र से निकली लाश को वापस खींचते हुए लोग.
कब्र से निकली लाश को वापस खींचते हुए लोग.

Rajasthan News: जयपुर में बांध टूटने से जलमग्न हुए कब्रिस्तान से लाशें बहने का मामला सामने आया है. कब्र से कई शव बाहर निकल पानी के तेज बहाव में बहने लगे. ऐसा देख हर कोई दंग रह गया. लेकिन लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए नाले में उतर शवों को आगे बहने से रोका. स्थानीय लोगों ने रस्सी की मदद से कब्र से बाहर आए शवों को निकाला और वापस कब्र में दफन किया. 

दरअसल, खोह नागोरियान इलाके में सोमवार सुबह करीब 9 बजे झमाझम बारिश में नूर का बांध की दीवार टूट गई और बांध का पानी दरगाह के पीछे कब्रिस्तान में घुस गया.

इस दौरान बरसाती पानी से कब्रिस्तान पूरी तरह से बर्बाद हो गया और कब्र से 5 शव बाहर आ गए. वहीं, कुछ देर बाद एक-एक कर लाशें पानी के बहाव में बहनें लगीं. जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने वापस कब्र में दफना दिए. 

इसको लेकर कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने बताया, पहाड़ियों के बीच में बना बरसों पुराना नूर का बांध अचानक सोमवार सुबह टूटा और उसका पानी बस्ती में से होते हुए कब्रिस्तान में पहुंच गया. 

इस वजह से कुछ जनाजे बह गए जिन्हें लोगों ने वापस सुपुर्द-ए-खाक किए. इसको लेकर जयपुर कलेक्टर को सूचना देकर मौके पर SDRF की टीम भेजी है  ताकि माकूल इंतजाम करें. जिससे भविष्य में बरसात के समय ऐसी घटना न हो सकें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement