राजस्थान के कोटा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जहां एक शख्स के सोफे के अंदर जहरीला 5 फीट लंबा कोबरा घुस गया. घर के मालिक बाबूलाल मेघवाल ने बताया कि उन्हें कुछ अजीब सी फुफकारने की अजीब सी आवाजें आ रही थी. उन्होंने सोफे को उलटा कर देखा तो उसमें कोबरा सांप छुपा बैठा था. जिसे देखकर उनकी सांसे थम गईं. पूरे घर में अफरा-तफरी का माहौल मच गया.
सोफे के अंदर घुसा था 5 फीट लंबा कोबरा
बाबूलाल ने परिवार के साथ घर से बाहर आए और उन्होंने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को बुलाया. गोविंद ने कड़ी मश्क्कत के बाद को पकड़ा. बाबूलाल का कहना है कि समय रहते उन्हें इस खतरे का पता चल गया और समय पर उन्हें गोविंद शर्मा मिल गए. नहीं तो उनके घर पर कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी. यह मामला भीमपुरा गांव का है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कप मच गया.
कोबरा उनके घर आया कैसे इसकी जानकारी बाबूलाल मेघवाल को नहीं है. क्योंकि उनके घर के आसपास सांप का कोई बिल भी नहीं है. स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने कोबरा को दूर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया और वन विभाग को इसकी सूचना दी.
वन विभाग को इसकी सूचना दी गई
वन विभाग के अधिकारी भवानी सिंह जादौन का कहना है कि इसकी जांच की जाएगी. लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. वन विभाग का कहना है कि इससे पहले भी सांप के घर में घुसने की घटनाएं सामने आ चुका हैं. इस समस्या के समाधान का हल तलाशा जा रहा है.