राजस्थान के उदयपुर में कार्विंग आर्टिस्ट हर्षवर्धन सिंह ने तरबूज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाई है. कार्विंग आर्टिस्ट हर्षवर्धन सिंह ने इसे उनके जन्मदिन पर तोहफे के तौर पर दिया है. हर्षवर्धन का कहना है कि अगर लगन और मेहनत से कोई भी काम किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है.
दरअसल, अब तक आपने कागज, दीवारों, कपड़ों और पानी पर आकृतियां उकेरते कई चित्रकारों को देखा होगा, लेकिन आपको झीलों की नगरी उदयपुर के हर्षवर्धन सिंह नाम के एक युवक की यह कला देखनी चाहिए, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. 27 साल का यह युवक हर्षवर्धन सिंह किसी मंझे हुए कलाकार की तरह अपनी कला दिखा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 100 दिन में 15 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट, जानिए मोदी सरकार ने कहां लगाया कितना पैसा
पीएम मोदी के जन्मदिन पर हर्षवर्धन सिंह उनकी तस्वीर उकेर रहे हैं. पहले पेन से स्केच की तरह निशान बना रहे हैं और फिर चाकू की मदद से तरबूज के छिलके छील रहे हैं. हालांकि, यह कला देखने में सरल लगती है, लेकिन ऐसा नहीं है. क्योंकि चाकू से जरा सी चूक पूरी आकृति को बिगाड़ सकती है और उसका रूप बदल सकती है.
देखें वीडियो...
उदयपुर के एक होटल के शेफ ने तरबूज पर नक्काशी कर सबको हैरान कर दिया है. दरअसल, इस कला को कार्विंग आर्ट कहा जाता है. हर्षवर्धन ने अपनी इस अनूठी कला से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. इस अनूठी कला के ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जा रहे हैं. हर्षवर्धन का कहना है कि अगर लगन और मेहनत से कोई भी काम किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है. उनका कहना है कि उन्होंने कला के जरिए पर्यावरण को बचाने का भी प्रयास किया है.
बता दें कि हर्षवर्धन उदयपुर से करीब 56 किलोमीटर दूर स्थित हिंता गांव के रहने वाले हैं और उदयपुर के होटल लेक एंड में बतौर शेफ काम करते हैं. हर्षवर्धन का कहना है कि उन्हें अपने सीनियर्स मनोज सिंह नेगी और चैनसिंह झाला से काफी प्रोत्साहन मिला है. इससे पहले उन्होंने गोवा के संत पद्मनाभ पीठ के प्रमुख सद्गुरु ब्रह्मेशानंद आचार्य की तस्वीर तरबूज पर उकेरी थी.