राजस्थान के जैसलमेर में बीएसएफ के जवान ने पाकिस्तान से आए एक कबूतर को पकड़ा है. कबूतर के पैरों में टैग लगी लगी है, जो लाल है. इस पर ब्लैक कलर में कुछ अंक भी लिखे हुए हैं. पाकिस्तान से उड़कर आए सफेद रंग के कबूतर ने सनसनी मचा दी है. इससे सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई है और मामले की जांच कर रही है.
बीएसएफ (BSF) के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, जैसलमेर से लगे अंतराष्ट्रीय सीमा के पास मिठडाऊ गांव में बुधवार देर शाम पाकिस्तान की सीमा से उड़ कर आए एक ट्रेंड संदिग्ध पाकिस्तानी कबूतर की सूचना मिली थी. इसके बाद BSF के 154B बटालियन के जवानों ने ग्रामीणों के इनपुट पर उसे पकड़ लिया. कबूतर के पैरों में लगे रिंग पर काले अक्षरों में '870689' नंबर लिखे हुए हैं.
नंबर लिखे होने से लगता है कि यह कबूतर पालतू हो सकती है. सूत्रों के अनुसार, यह कबूतर अरब के शहजादों की हो सकती है, जो कि इन दिनों जैसलमेर के सामने सीमा पार पाकिस्तान में तिल्लोर (हुब्बारा) सहित दुर्लभ प्रजातियों के पक्षियों के शिकार के लिए आए हुए हैं. उनके पास ट्रेंड शिकारी बाज भी है, जिनके जरिए वे हुब्बारा और अन्य पक्षियों का शिकार कर रहे हैं.
रास्ता भटक कर भारतीय सीमा
सुरक्षा एजेंसियों ने यह भी संभावना व्यक्त की है कि सीमा पार से कबूतर को किसी विशेष प्रयोजन से छोड़ा गया था. मगर, रास्ता भटक कर थकने के बाद पानी की तलाश में भारतीय सीमा में आकर बैठ गया.
BSF मामले की कर रही है जांच
सूत्रों के अनुसार, BSF द्वारा पाकिस्तानी कबूतर की गहन जांच पड़ताल के बाद उसे वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है. BSF द्वारा संदिग्ध कबूतर की जांच पड़ताल के दौरान पाकिस्तान के कबूतर में किसी प्रकार की कोई संदिग्ध चिप, डिवाइस या अन्य कोई वस्तु नहीं पाई गई है. BSF मामले की जांच कर रही है.