scorecardresearch
 

SHO के खिलाफ रेप का केस दर्ज, थाने के सरकारी क्वार्टर में रेप कर वीडियो बनाने का आरोप

राजस्थान के भरतपुर में एक महिला ने SHO के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि थाना प्रभारी और एक अन्य आरोपी ने थाने के सरकारी क्वार्टर में उससे रेप किया और वीडियो बना लिया. पुलिस ने थाना प्रभारी व एक अन्य आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
SHO के खिलाफ रेप का केस दर्ज. (Representational image)
SHO के खिलाफ रेप का केस दर्ज. (Representational image)

राजस्थान के भरतपुर में कैथवाड़ा थाना प्रभारी के खिलाफ रेप का केस दर्ज हुआ है. ने एक महिला के साथ दुष्कर्म कर अश्लील फोटो को वायरल कर दिया. पीड़िता की बहन ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी बहन को एक व्यक्ति बहला फुसलाकर कैथवाड़ा थाने ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया. फोटो वायरल होने के बाद आरोपी थाना प्रभारी कमरुद्दीन खान को निलंबित कर दिया गया, जिसके बाद से वह फरार है.

यह घटना भरतपुर के कैथवाड़ा की है. अश्लील फोटो 25 सितम्बर को वायरल हुआ था, लेकिन 28 सितम्बर को पीड़ित महिला सामने आई और उसकी बहन ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि मेरी बहन को इसाक नाम का एक व्यक्ति बहला फुसलाकर कैथवाड़ा थाने ले गया था, जहां पुलिस अधिकारी कमरुद्दीन खान ने उससे रेप किया.

घटना को लेकर क्या बोले पुलिस अधीक्षक?

डीग जिले के पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति ने बताया कि पीड़ित महिला ने थाना प्रभारी के खिलाफ दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की शिकायत दर्ज कराई है. वीडियो वायरल होने के बाद थाना प्रभारी कमरुद्दीन खान को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 366 और 504 एवं 66 और 67 आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की है. इसके बाद से आरोपी कमरुद्दीन खान और दलाल इसाक फरार है. पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है.

Advertisement

आखिर थाने क्यों पहुंची थी महिला, ये था मामला

दरअसल, पीड़िता के खिलाफ एक केस दर्ज हुआ था. इसको लेकर इसाक नाम का व्यक्ति महिला को यह कहकर थाने ले गया था कि वह उसका मामला सुलझवा देगा. जब महिला थाने पहुंची तो उस समय उसकी गर्दन में दर्द हो रहा था. दलाल इसाक ने महिला को गोली दे दी. इससे महिला को होश नहीं रहा. इसके बाद थाना प्रभारी और दलाल ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिया. पीड़िता की बहन ने कहा कि दलाल इसाक मेव गांव नगला का रहने वाला है. वह लड़कियों का दलाल है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement