राजस्थान के भरतपुर में शराब के नशे में एक व्यक्ति पानी की टंकी पर चढ़ गया. उसकी ये हरकत देख इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने उसे काफी समझाने की कोशिश की. मगर, उसने किसी की बात नहीं मानी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि वो टंकी से नीचे गिर गया.
यह मामला रूपवास थाना इलाके के गांव सिरसौदा का है. यहां रहने वाला मनोज ठाकुर (39 साल) शराब के नशे में पानी की टंकी पर चढ़ गया. लोगों के साथ ही पुलिस ने भी उसे उतारने में काफी मशक्कत की. इसी बीच जब पुलिस उसे उतार रही थी तभी वो जमीन पर गिर गया. इससे वो घायल हो गया.
'गांव के 5 लोगों से 7 लाख रुपये कर्ज ले रखा है'
आनन-फानन पुलिस ने उसको अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. उसने पुलिस से कहा कि गांव के पांच लोगों से 7 लाख रुपये कर्ज ले रखा है. अब लोग उसे परेशान कर रहे हैं. इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया है.
मामले की जांच की जा रही है- थाना प्रभारी
इस मामले में रूपवास थाना प्रभारी बन्नी सिंह ने बताया कि मनोज पानी की टंकी पर चढ़ गया था. उसे उतारने के लिए सिविल डिफेंस की टीम बुलाई गई थी. टंकी से नीचे उतारने के दौरान वो नीचे गिर पड़ा और घायल हो गया. जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. कर्जदारों द्वारा परेशान किए जाने की जो उसने बात कही है, उसकी जांच की जा रही है.