scorecardresearch
 

रिटायरमेंट पर स्टूडेंट्स ने कोच को गिफ्ट की 15 लाख की SUV, डीजे के साथ निकाला जुलूस

अलवर में एक खेल कोच के रिटायरमेंट पर उनके स्टूडेंट्स ने उन्हें 15 लाख रुपये की SUV गिफ्ट की. कोच सबल प्रताप सिंह ने सैकड़ों युवाओं को ट्रेनिंग दी, जिनमें से कई सरकारी नौकरियों में हैं. इस खास मौके पर डीजे के साथ जुलूस निकाला गया और कई महंगे तोहफे दिए गए. सोशल मीडिया पर यह खबर चर्चा में है.

Advertisement
X
स्टूडेंट्स ने कोच को गिफ्ट की 15 लाख की SUV
स्टूडेंट्स ने कोच को गिफ्ट की 15 लाख की SUV

राजस्थान के अलवर में एक खेल कोच की सेवानिवृत्ति पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है. यहां स्टूडेंट्स ने अपने कोच सबल प्रताप सिंह को उनके रिटायरमेंट पर 15 लाख रुपये की SUV कार गिफ्ट की. साथ ही डीजे के साथ जुलूस निकाला और कई महंगे गिफ्ट भी दिए.

सबल प्रताप सिंह पिछले 26 वर्षों से स्पोर्ट्स कोच के रूप में कार्यरत थे. वो अलवर जिला खेल अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए. वो भारतीय एथलेटिक्स टीम के कोच रह चुके हैं और मकाऊ, कोलंबो, यूक्रेन, हांगकांग जैसे देशों में टीम को लेकर जा चुके हैं. उनके सैकड़ों स्टूडेंट्स रेलवे, पुलिस और अन्य सरकारी विभागों में स्पोर्ट्स कोटे से नौकरी कर रहे हैं.

15 लाख रुपये की SUV कार गिफ्ट की

उनके स्टूडेंट्स का कहना है कि कोच सहाब ने अपने जीवन को हमारे भविष्य को संवारने में लगा दिया. इसीलिए उन्हें यह खास तोहफा देकर सम्मानित किया गया. सबल प्रताप मूल रूप से उत्तर प्रदेश के एटा जिले के निवासी हैं, लेकिन उनका जन्म जयपुर में हुआ था. उन्होंने 15 वर्ष की उम्र से खेलों की शुरुआत की थी और खुद भी कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मेडल जीते.

Advertisement

इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल

1981 में उन्होंने 400-800 मीटर दौड़ में नेशनल मेडल जीता था और 1984 में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल हासिल किया था. उनकी मेहनत और समर्पण को देखकर उनके स्टूडेंट्स ने रिटायरमेंट को यादगार बना दिया. सोशल मीडिया पर यह गुरु-दक्षिणा खूब वायरल हो रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement