scorecardresearch
 

राजस्थान में 26 साइबर ठग गिरफ्तार, 28 मोबाइल, 2 फोर व्हीलर और 7 बाइक जब्त, SP बोले- क्राइम छोड़ दो या गांव

राजस्थान में खैरथल एसपी ने साइबर ठगों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि या तो साइबर ठगी करना छोड़ो या गांव छोड़ दो. उन्होंने कहा कि एक बार सभी को समझाया जाएगा. खैरथल एसपी के नेतृत्व में अलग-अलग गैंग के 26 बदमाश पकड़े गए. ठगों के पास से 28 मोबाइल, एक बोलेरो, क्रेटा और 7 बाइक जब्त की गई हैं.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: खैरथल पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 26 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 28 मोबाइल, दो फोर व्हीलर व अन्य उपकरण जब्त किए हैं. खैरथल एसपी मनीष कुमार ने साइबर ठगों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि साइबर ठगी करने वाले ठगी करना छोड़ दें या गांव छोड़ दें.

खैरथल पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने कहा कि क्षेत्र में लगातार साइबर फ्रॉड के मामले सामने आ रहे थे. इस पर टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए 26 लोगों को गिरफ्तार किया है. साइबर फ्रॉड करने वालों ने आम लोगों को अब तक लाखों का चूना लगाया है. एसपी ने कहा कि ठगी के ये आरोपी क्षेत्र में पुलिस अधिकारी बनकर वारदात अंजाम दे रहे थे.

यह भी पढ़ें: साइबर फ्रॉड पर बड़े एक्शन की तैयारी... सरकार ने कंपनियों से फेक इंटरनेशनल कॉल्स रोकने को कहा

एसपी ने कहा कि आरोपी ऑनलाइन ठगी कर रहे थे. ये लोग सुनसान जगहों पर, खेतों में, पहाड़ों पर, चाय की दुकान आदि जगह बैठकर लोगों को फोन करते थे और खुद को पुलिस का अधिकारी बताते थे. ये लोन देने का तो कभी कोई काम देकर ऑनलाइन ठगी करते थे. ग्रामीण क्षेत्र के सीधे-साधे लोग पुलिस अधिकारी समझकर चंगुल में फंस जाते थे. 

Advertisement

इस मामले में पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ऑनलाइन ठगी करने वालों से 28 मोबाइल, 7 बाइक व दो फोर व्हीलर जब्त किए हैं. एसपी ने बताया कि संयुक्त टीम ने 29 और 30 मई को करीब 15 गांवों में क्यूआरटीडी, साइबर सेल और कई थानों की टीम ने कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें: ATM कार्ड बदलने की कोशिश और साइबर ठगी के हुए शिकार, कभी ना करें ये गलती

एक नाबालिग इस मामले में निरुद्ध है. पुलिस आगे भी फ्रॉड करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती रहेगी. जांच में सामने आया कि सभी साइबर ठग अलग-अलग जगहों पर बैठकर ऑनलाइन ठगी करते थे. पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर साइबर ठगों के खिलाफ 2 दिन में ये बड़ी कार्रवाई की गई है. एसपी ने कहा कि पुलिस पहले गांव में पंचायत कर लोगों को समझाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement