राजस्थान में अलवर के राजगढ़ में 300 साल पुराने मंदिर पर चले बुलडोजर से विवाद खड़ा हो गया है. इसको लेकर बीजेपी राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. बीजेपी नेताओं ने अशोक गहलोत सरकार पर अतिक्रमण हटाने के बहाने तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है. उधर, कांग्रेस ने बीजेपी के कब्जे वाली राजगढ़ नगर पालिका के बोर्ड को इस कार्रवाई के लिए दोषी ठहराया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि राजगढ़ के सराय मोहल्ले में अतिक्रमण हटाने का फैसला पिछली वसुंधरा राजे सरकार का था. दो बार से राजगढ़ में बीजेपी का बोर्ड रहा है. बीजेपी के चेयरमैन ने प्रस्ताव पारित कर बुलडोज़र चलवाया है और आरोप कांग्रेस पर लगाया जा रहा है. राजगढ़ में मंदिर तोड़ने के लिए बीजेपी को माफ़ी मांगनी चाहिए. वहीं, कांग्रेस नेता ने कहा कि तोड़े गए मंदिर को कांग्रेस सरकार वापस बनवाएगी और वहां फिर से मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा करेगी.
नगर पालिका में 35 में से 34 BJP के पार्षद: कांग्रेस विधायक
राजगढ़ से कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मंदिर और अतिक्रमण तोड़ने में कांग्रेस पार्टी का कोई रोल नहीं है. राजगढ़ नगर पालिका में भाजपा का बोर्ड है और 35 में से 34 पार्षद उनके हैं. कांग्रेस का सिर्फ एक पार्षद है. भाजपा ने नगर पालिका बोर्ड की मीटिंग में अतिक्रमण हटाने और तोड़ने का निर्णय लिया गया था, जिसमें अतिक्रमण हटाया गया और मंदिरों को तोड़ा गया है. अब बीजेपी जनता को बरगला रही है जबकि वह खुद ही मूर्ति तोड़ने का काम करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और विधायक का इसमें कोई रोल नहीं है.
लोगों को आपस में लड़वाया जा रहा: MLA मीणा
विधायक मीणा ने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा, मैं सभी भगवान- देवताओं को मानता हूं. मेरा पूरा परिवार मंदिर जाता है और हर दिन भगवान की पूजा करता है, लेकिन भाजपा तो सिर्फ भगवान राम के नाम पर राजनीति करती है. BJP अतिक्रमण के नाम पर मंदिर, घरों और दुकानों को तोड़ने का काम कर रही है और फिर लोगों को आपस में लड़वाया जा रहा है.
3 मंदिर तोड़े गए
बता दें कि शुक्रवार को राजगढ़ में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान प्रशासन ने तीन मंदिरों को गिरा दिया. इनमें एक मंदिर 300 साल पुराना था. इन मंदिरों में लगी भगवान शिव, हनुमान जी समेतअन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों को खंडित कर दिया. इसको लेकर बीजेपी भी कांग्रेस की गहलोत सरकार पर हमलावर है. BJP के नेशनल आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने कहा है कि हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना ही कांग्रेस का सेक्युलरिज्म है.