scorecardresearch
 

भाइयों के पास सुरक्षित पहुंचेगी बहनों की राखी, डाक विभाग देगा बॉक्स की सुविधा, पहली बार देश में रक्षाबंधन पर स्पेशल सेवा

Rajasthan News: लिफाफे स्पेशल तरह से तैयार किए गए हैं. लिफाफे में बारिश का पानी अंदर नहीं जाता है. ऐसे में राखी खराब नहीं होती है. वहीं, बॉक्स में बहन राखी के साथ मिठाई और सामान भी रखकर भाई को भेज सकती है.

Advertisement
X
बारिश के मौसम में डाक विभाग के लिफाफे में बहनों की राखी सुरक्षित रहेगी.
बारिश के मौसम में डाक विभाग के लिफाफे में बहनों की राखी सुरक्षित रहेगी.

रक्षाबंधन पर बहनों की राखी भाइयों को सुरक्षित मिल सकेगी. डाक विभाग ने रक्षाबंधन को देखते हुए स्पेशल बॉक्स सेवा शुरू की है. साथ ही रक्षाबंधन की विशेष डाक का स्पेशल बैग तैयार किया जाएगा. जिसकी मदद से सुरक्षित व समय रहते राखी मिल सकेगी. बारिश के मौसम में डाक विभाग के बॉक्स और लिफाफे में बहनों की राखी सुरक्षित रहेगी.

रक्षाबंधन भाई-बहन का त्यौहार है. इस मौके पर बहन अपने भाई को राखी बांधती है. जो बहन भाई से दूर रहती है या उसके पास नहीं पहुंच पाती, वो अपने भाई को राखी भेजती है. इस साल 19 अगस्त को रक्षाबंधन है. आमतौर पर सामान्य डाक से समय पर भाइयों को राखी नहीं मिल पाती है. अगर मिल भी जाती है तो बारिश के मौसम के दौरान राखी खराब हो जाती है. ऐसे में डाक विभाग की तरफ से रक्षाबंधन पर स्पेशल लिफाफे व बॉक्स सेवा शुरू की है.

लिफाफे स्पेशल तरह से तैयार किए गए हैं. लिफाफे में बारिश का पानी अंदर नहीं जाता है. ऐसे में राखी खराब नहीं होती है. वहीं, बॉक्स में बहन राखी के साथ मिठाई और सामान भी रखकर भाई को भेज सकती है. अलवर सहित देश के सभी डाकघर और उप डाकघर पर बॉक्स और लिफाफे उपलब्ध हैं.

Advertisement

अलवर हेड पोस्ट ऑफिस के हेड पोस्ट मास्टर राम खिलाड़ी ने बताया कि बॉक्स का चार्ज 30 रुपए है. इसके अलावा बड़े लिफाफे का 15 रुपए और छोटे रुपए का चार्ज 10 रुपए देने होंगे. इसके अलावा लिफाफे और बॉक्स का वजन व डाक का खर्चा दूरी और वजन के हिसाब से अलग-अलग निर्धारित देना होगा. 

हेड पोस्ट मास्टर ने कहा कि राखी की विशेष डाक के लिए प्रतिदिन डाकघर में अलग से स्पेशल बैग तैयार किए जाते हैं और उस बैग को अलग से सुरक्षित तरह से भेजा जाता है. जिससे समय रहते रक्षाबंधन से पहले राखी भाइयों को मिल सकें. साथ ही सुरक्षित राखी भाइयों तक पहुंच सके.

उन्होंने कहा कि बॉक्स पहली बार डाक विभाग की तरफ से लॉन्च किया गया है. बॉक्स में राखी के अलावा मिठाई, चॉकलेट और अन्य सामान भी रखकर बहनें भाइयों को भेज सकती हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement