scorecardresearch
 

ब्रेक फेल होने पर डंपर ने तीन बाइकों को मारी टक्कर, 4 की मौके पर मौत, पांचवें ने भी तोड़ा दम

राजस्थान के दौसा में ब्रेक फेल होने के बाद एक डंपर ने बारी-बारी से तीन बाइकों को टक्कर मार दी जिसमें कुल 5 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. इनमें से चार लोगों की मौत तो मौके पर ही हो गई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस हादसे को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने दुख जताया है.

Advertisement
X
यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

राजस्थान के दौसा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि जिले में रविवार को एक डंपर ने तीन बाइकों को टक्कर मार दी, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक लालसोट पुलिस थाने के प्रभारी महावीर सिंह ने कहा कि यह घटना सुबह करीब 11.30 बजे हुई, शुरुआती जांच में पाया गया कि ब्रेक फेल होने के बाद डंपर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी.

उन्होंने कहा कि पांच मृतकों में से चार की पहचान लक्ष्मी महावर (7), महेश चंद्र शर्मा (45), राम हरि योगी (42) और रेवद मल महावर (40) के रूप में की गई है, जबकि पांचवें पीड़ित की पहचान अभी नहीं हो पाई है. वहीं इस हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि एक अज्ञात महिला सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रेवड़ मल महावर की दौसा में इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

Advertisement

सीएम-राज्यपाल ने हादसे पर जताया दुख

घटना को लेकर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की. एक बयान में बागड़े ने ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शांति देने और शोक संतप्त परिवारों को यह सदमा सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. उन्होंने हादसे में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की है.

वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है और जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. सीएम शर्मा ने कहा, 'दौसा जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की जान जाने और कई नागरिकों के घायल होने की खबर बेहद दुखद है.'

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement