scorecardresearch
 

'4 बेगम और 36 बच्चे अब नहीं चलेंगे...', बोले BJP विधायक बालमुकुंद आचार्य

बालमुकुंद आचार्य ने कहा, राजस्थान विधानसभा में भी कई लोग ऐसे हैं, जिनके कई पत्नियां और बच्चे हैं. मगर, अब ऐसा नहीं चलेगा. पिछले कई सालों से वे खुद निरंतर मांग कर रहे है कि एक देश एक कानून हो. पहले कश्मीर में जाते थे तो कहा जाता था कि क्या आप भारत से आए हो, तब हमें पीड़ा होती थी.

Advertisement
X
भाजपा विधायक बालमुकुंद.
भाजपा विधायक बालमुकुंद.

बवाली बाबा के नाम से मशहूर और हमेशा सुर्खियों में रहने वाले जयपुर के हवामहल से भाजपा के विधायक बालमुकुंद आचार्य ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है. बालमुकुंद आचार्य ने कहा, अब ये कानून आना चाहिए कि 4 बेगम और 36 बच्चे अब नहीं चलेंगे. 

उन्होंने कहा, राजस्थान विधानसभा में भी कई लोग ऐसे हैं, जिनके कई पत्नियां और बच्चे हैं. मगर, अब ऐसा नहीं चलेगा. पिछले कई सालों से वे खुद निरंतर मांग कर रहे है कि एक देश एक कानून हो. पहले कश्मीर में जाते थे तो कहा जाता था कि क्या आप भारत से आए हो, तब हमें पीड़ा होती थी. 

ये भी पढ़ें- शिवरात्रि पर वर्षों से बंद पड़े मंदिर का बीजेपी विधायक आचार्य बालमुकुंद ने क्यों तोड़ा ताला?

जनसंख्या में वृद्धि हो रही और अनुपात भी बिगड़ रहा

मगर, आज धारा 370 हटने के बाद पूरे देश में जो कानून है, वही कश्मीर में भी है. भाजपा विधायक ने कहा कि ये एक बड़ी समस्या है कि जनसंख्या में वृद्धि हो रही है और अनुपात भी बिगड़ रहा है. लेकिन एक समाज विशेष है जो 4 बेगम और 36 बच्चे रखते हैं. जहां एक वर्ग एक पत्नी और ज्यादा से ज्यादा 2 बच्चे रखते हैं. 

Advertisement

देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून आना चाहिए

वहीं, दूसरा वर्ग अभी भी इसी काम में लगा है कि 4 बेगम और 36 बच्चा हो, जो गलत है. इसके लिए समान कानून होना चाहिए. बालमुकुंद ने मांग करते हुए कहा कि देश की समृद्धि और विकास में सबका अधिकार है, इसलिए देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून आना चाहिए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement