राजस्थान के भरतपुर में धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आया है. यहां गरीब और दलित वर्ग के लोगों को झांसा देकर हिंदू से ईसाई धर्म अपने का लालच दिया जा रहा था. ऐसा ही मामला चिकसाना थाना इलाके के गांव पीपला में सामने आया है, जहां पति-पत्नी एक केंद्र चलाते हैं. इसका उद्देश्य हिंदू धर्म के गरीब और दलित वर्ग के लोगों को झांसा देकर ईसाई धर्म में परिवर्तित करवाने का है.
पति-पत्नी दोनों ईसाई धर्म ग्रंथों को लेकर गांव के एक मोहल्ले में लोगों को ईसाई धर्म की खासियत के बारे में बता रहे थे और उनको हिंदू से धर्म परिवर्तित कराने का प्रयास कर रहे थे. मगर, सूचना मिलने के बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और विरोध करना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: होटल में धर्म परिवर्तन का खेल, पुलिस हिरासत में महिलाएं समेत 20 लोग
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. आरोपी पति-पत्नी को हिरासत में लेकर थाने लाकर उनसे पूछताछ की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, भरतपुर शहर का रहने वाला अजय अपनी पत्नी के साथ ईसाई मिशनरी का सेंटर चलता है. वह ईसाई धर्म की खासियत के बारे में बात करके और लालच देकर हिंदू धर्म के लोगों को गुमराह कर ईसाई धर्म में परिवर्तित करने का प्रयास करता है.
विहिप के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष लखन सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक गांव में कुछ लोग हिंदुओं को ईसाई धर्म में परिवर्तित करने का काम कर रहे हैं उनको झांसे में ले रहे हैं. हमने जाकर वहां विरोध किया और पुलिस को सूचना दी है. ये लोग हिंदू धर्म के गरीब तबके के लोगों को रुपयों का लालच देकर ईसाई धर्म अपाने को कह रहे थे.
पूर्व सरपंच ने बताया दो लोग चलाते थे सेंटर
पीपला ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच तुहि राम ने बताया कि दो लोग हमारे गांव में एक सेंटर चलाते रहे हैं. वे कहते थे कि यहां लोगों की बीमारी ठीक होती है. बाद में पता चला है कि वे लोग तो धर्म परिवर्तन का काम करते थे.
जांच के लिए बनाई एसआईटी- एसपी मृदुला
इस मामले में भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि धर्म परिवर्तन के दो मामले सामने आए हैं. एक मामला निजी होटल में सामने आया, जहां कार्यक्रम के दौरान लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करते हुए और दूसरे धर्म का अपमान किया जा रहा था. दूसरा मामला एक गांव में सामने आया है. हमने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. बताते चलें कि धर्म परिवर्तन का एक अन्य मामला भी कुछ दिन पहले सामने आया था, जिसमें पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था.