scorecardresearch
 
Advertisement

विशेष: सुशांत सिंह राजपूत के मन में कैसी हलचल मची थी?

विशेष: सुशांत सिंह राजपूत के मन में कैसी हलचल मची थी?

सुशांत सिंह राजपूत के दिमाग क्या-क्या चल रहा था? धोनी पर बनी बायोपिक में जैसी उथल-पुथल उनकी रील लाइफ में मची थी. क्या रीयल लाइफ में भी उनके साथ कुछ वैसा ही चल रहा था? ये राज सुशांत अपने सीने में लेकर चले गए. लेकिन उनके सपने बहुत कुछ बयां कर देते हैं. खुद सुशांत ने कुछ समय पहले अपने उसी घर में अपने सपनों से दुनिया को रूबरू कराया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली है. सुशांत को पुरानी चीजों के कलेक्शन का शौक था. अपने कमरे की दीवारों को उन्होंने बीते ज़माने की तस्वीरों से सजाया था. उनका कहना था कि हर तस्वीर एक अलग कहानी बयां करती है. टेलीस्कोप से सुशांत को बहुत लगाव था. टेलीस्कोप से वो चांद-सितारों को देखने के अपने शौक को पूरा किया करते थे. सुशांत के ये वो सपने थे जो सच हो गए लेकिन उन्होंने कई सपने और भी देखे थे. वो चांद और मंगल पर दिन बिताना चाहते थे. तमाम सपने उनके यूं अचानक चले जाने से अधूरे रह गए. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement