अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आज पंचतत्व में विलीन हो गए. लेकिन उनकी खुदकुशी अभी भी एक पहेली बनी हुई है. मुंबई पुलिस अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी की गुत्थी उलझाने की कोशिशों में जुटी है. पुलिस अब सुशांत की करीबी दोस्त अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करने वाली है. रिया चक्रवर्ती आज कूपर अस्पताल भी पहुंचीं थीं. सुशांत के अंतिम संस्कार के वक्त भी वो श्मशान घाट भी गई थीं. लंबे समय से रिया और सुशांत की दोस्ती की चर्चा बॉलीवुड में थी. रिया और सुशांत की साथ साथ तस्वीरें भी सोशल मीडिया के जरिए समय समय पर सामने आती रही हैं. पुलिस को पता है कि रिया हाल फिलहाल में सुशांत की सबसे करीबी दोस्त थीं, क्या पता उन्हें सुशांत के डिप्रेशन की वजह मालूम हो. देखिए स्पेशल रिपोर्ट.