राजनीति में जब राम आते हैं तो विवाद साथ चला आता है. जिस राम के लिए कहा गया है कि जात न पूछो राम की. राजनीति ने उस राम को मजहब से जोड़ दिया. एक बार फिर मोदी की मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने राम के नाम पर वोट बटोरने की कोशिश की. इसी कोशिश में वो गाली भी दे गईं. हंगामा हुआ तो साध्वी ने माफी भी मांगी.