प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधे साल के अपने राज में स्वच्छ भारत मिशन का डंका तो पीट दिया, लेकिन गंगा की जो सौगंध उन्होंने खाई थी, उसे रफ्तार के साथ पूरी करने के मोर्चे पर उनकी सरकार नाकाम रही. मोदी ने तो गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए बाकायदा अलग मंत्रालय तक बना दिया था, लेकिन आधे साल में कोई कमाल नहीं हो पाया.
vishesh programme on modi government unsucessfull plans for clean ganga