800 साल बाद के बाद केंद्र में हिन्दू स्वाभिमानियों की सरकार आई है. ये शब्द थे आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत के, जो अब से कुछ दिन पहले उन्होंने कहे थे और अब उसी आरएसएस ने मान लिया है कि यूपी के आगरा में करीब 250 परिवारों के धर्मांतरण में वो शामिल थे.